कांकेर : परतापुर इलाके में भारी बारिश की वजह से मेढकी नदी उफान पर है. बारिश की वजह से पंडरीपानी गांव के मेढकी नदी ने विकराल रूप ले लिया है. नदी में मछली पकड़ने गए 6 ग्रामीण पानी के बीच फंस गए. ग्रामीण रात से नदी में फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है. स्थानीय पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.
रेस्कयू टीम का इंतजार कर रहे ग्रामीण
परतापुर थाना प्रभारी पीएन पिस्दा से फोन पर मिली जानकारी के मुताबिक मेढकी नदी में कुल 7 लोग मछली पकड़ने के लिए उतरे थे. इसमें से एक ग्रामीण नदी पार कर किनारे तक पंहुचा और इसकी जानकारी पुलिस को दी. बाकी बचे 6 ग्रामीण रेस्क्यू टीम का इंतजार कर रहे हैं.