कांकेर: दूसरे चरण के मतदान के बाद मतगणना को लेकर भानुप्रतापपुर जनपद के दो गांव पेवारी और बैजनपुरी में ग्रामीणों ने हंगामा किया है. दरअसल क्षेत्र के 26 अति सवेंदनशील ग्राम पंचायतों की मतगणना भानुप्रतापपुर में होनी है, लेकिन दो ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है.
ग्रामीणों ने भानुप्रतापपुर में मतगणना होने पर गड़बड़ी की आशंका जाहिर की है. पेवारी में भारी विरोध के बीच मतपेटी भानुप्रतापपुर लाई गई, लेकिन बैजनपुरी में अभी भी विरोध पर अड़े हुए हैं, जिन्हें समझाने प्रशासन की टीम रवाना हुई.
भानुप्रतापपुर जनपद क्षेत्र के कई गांव नक्सल प्रभावित हैं, जिसकी वजह से मतगणना भानुप्रतापपुर में करने का फैसला किया गया, लेकिन कुछ जगह पर ग्रामीणों ने इसे लेकर हंगामा खड़ा कर दिया है.