ETV Bharat / state

अंतागढ़: पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने की नल कनेक्शन लगाने की मांग - नल कनेक्शन लगाने की मांग

कांकेर के अंतागढ़ के दो वार्डों के ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. नल कनेक्शन नहीं होने के कारण ग्रामीणों को पानी भरने में समस्या हो रही है. गांववालों ने इसकी शिकायत नगर पंचायत उपाध्यक्ष से की है. मौके पर पहुंचे नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है.

water problem
पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 7:54 PM IST

कांकेर: अंतागढ़ के वार्ड क्रामांक 11 और 12 के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. दोनों वार्ड में पाइपलाइन नहीं बिछाई गई है, जिससे वार्डवासियों को नल कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है. शिकायत के बाद सोमवार को नगर पंचायत उपाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और 2 दिन के अंदर समाधान करने की बात कही है.

वार्ड के लोगों का कहना है कि यहां रहने वाले सभी लोग अपने घर के लिए नल कनेक्शन लेना चाहते हैं, लेकिन गली में कनेक्शन नहीं होने के कारण हमें बाहर से पानी लाना पड़ता है. वार्डवासी बताते हैं कि कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है और हमारी समस्या जस के तस बनी हुई है.

वार्ड के बीचों-बीच लगाया जाएगा नल

मौके पर पहुंचे नगर पंचायत उपाध्यक्ष अमल सिंह नरवास ने जल्द से जल्द पाइपलाइन बिछाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा है कि जबतक पाइप लाइन नहीं बिछ जाती तब तक के लिए एक सार्वजनिक नल लगाया जाएगा, ताकी ग्रामीणों को परेशानी न हो.

पढ़ें: कवर्धा: बरसों से झिरिया का पानी पी रहे बैगा आदिवासी परिवार, इनकी भी सुन लो सरकार!

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पानी की समस्या

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आए दिन पानी की समस्या देखने को मिलती है. आए दिन पानी की समस्या की शिकायत आती रहती है. कभी नल से गंदा पानी निकलने की शिकायत तो कभी पानी नहीं मिल पाने की शिकायत. इससे पहले भी बालोद से ऐसी समस्या सामने आई है. यहां प्रशासन की ओर से ग्रामीणों के लिए नल तो लगवा दिया गया है, लेकिन ग्रामीणों को मटमैला पानी मिल रहा है, जो पीने लायक नहीं है. नल खुलते ही पाइप से गंदा पानी निकलने लगता है. ऐसे में लोग साफ पानी की उम्मीद से बाल्टी लिए नल के पास खड़े रहते हैं. वहीं कवर्धा का बैगा आदिवासी परिवार बरसों से झिरिया के पानी पर अपनी जिंदगी काट रहा है, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.

कांकेर: अंतागढ़ के वार्ड क्रामांक 11 और 12 के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. दोनों वार्ड में पाइपलाइन नहीं बिछाई गई है, जिससे वार्डवासियों को नल कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है. शिकायत के बाद सोमवार को नगर पंचायत उपाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और 2 दिन के अंदर समाधान करने की बात कही है.

वार्ड के लोगों का कहना है कि यहां रहने वाले सभी लोग अपने घर के लिए नल कनेक्शन लेना चाहते हैं, लेकिन गली में कनेक्शन नहीं होने के कारण हमें बाहर से पानी लाना पड़ता है. वार्डवासी बताते हैं कि कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है और हमारी समस्या जस के तस बनी हुई है.

वार्ड के बीचों-बीच लगाया जाएगा नल

मौके पर पहुंचे नगर पंचायत उपाध्यक्ष अमल सिंह नरवास ने जल्द से जल्द पाइपलाइन बिछाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा है कि जबतक पाइप लाइन नहीं बिछ जाती तब तक के लिए एक सार्वजनिक नल लगाया जाएगा, ताकी ग्रामीणों को परेशानी न हो.

पढ़ें: कवर्धा: बरसों से झिरिया का पानी पी रहे बैगा आदिवासी परिवार, इनकी भी सुन लो सरकार!

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पानी की समस्या

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आए दिन पानी की समस्या देखने को मिलती है. आए दिन पानी की समस्या की शिकायत आती रहती है. कभी नल से गंदा पानी निकलने की शिकायत तो कभी पानी नहीं मिल पाने की शिकायत. इससे पहले भी बालोद से ऐसी समस्या सामने आई है. यहां प्रशासन की ओर से ग्रामीणों के लिए नल तो लगवा दिया गया है, लेकिन ग्रामीणों को मटमैला पानी मिल रहा है, जो पीने लायक नहीं है. नल खुलते ही पाइप से गंदा पानी निकलने लगता है. ऐसे में लोग साफ पानी की उम्मीद से बाल्टी लिए नल के पास खड़े रहते हैं. वहीं कवर्धा का बैगा आदिवासी परिवार बरसों से झिरिया के पानी पर अपनी जिंदगी काट रहा है, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.