कांकेर : नक्सलियों ने मंगलवार से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का एलान किया है. इस बीच नक्सलियों ने जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाकर अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई है. नक्सलियों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय के पास भी बैनर लगाए थे. इस बीच जिले की सीमा से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से एक अच्छी खबर सामने आई है. नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के लिए लगाए गए बैनर को ग्रामीणों ने निकालकर जला दिया है और नक्सलवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए.
नक्सलियों ने गढ़चिरौली जिले के धनोरा थानाक्षेत्र के सावर गांव से मुरुम गांव जाने वाले मार्ग पर बेनर लगाए थे. जिसमें गांव-गांव में शहीदी सप्ताह मनाने का एलान किया था. नक्सलियों के द्वारा बैनर लगाए जाने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को मिली, काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर इक्कठा हो गए और ग्रामीणों ने बैनर निकालकर सड़क पर ही उसे जला दिया.
ग्रामीणों ने नक्सलवाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. नक्सली शहीदी सप्ताह के बीच जहां नक्सली लोगों में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे है वही दूसरी तरफ पड़ोसी जिले में ग्रामीणों ने नक्सलियों को करारा जवाब दिया है.
पढ़ें-बड़ी खबर: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने बरामद किया 40 किलो का IED
बस्तर संभाग में दिन भर रही नक्सल हलचल
वहीं बस्तर संभाग में मंगलवार को दिन भर नक्सल गतिविधि देखी गई. कांकेर जिले में जहां नक्सलियों ने जिला मुख्यालय के नजदीक बैनर लगाकर दहशत फैलाने की कोशिश की तो वहीं बीजापुर जिले में पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई , जिसमें जवानों ने नक्सलियों के कैंप को धस्वत कर दिया है. वही दंतेवाड़ा में भी जवानों ने नक्सली स्मारक ध्वस्त किया है. दोपहर में नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के कुछ इलाकों में बैनर पोस्टर भी लगाए है.