कांकेर: छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन का दौर चल रहा है. एक के बाद एक असंतुष्ट वर्ग सामने आकर प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्राम रोजगार सहायक संघ के कांकेर ब्लॉक इकाई ने मंगलवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में एक दिन का धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान एक रैली भी आयोजित की गई है. संघ ने रोजगार सहायकों को सहायक सचिव घोषित करने, ग्रेड वेतनमान सहित अन्य मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा.
रोजगार सहायक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मिथुन कुमार पटेल ने बताया कि मनरेगा के साथ शासन के सभी कार्यों का दायित्व हम पूरी निष्ठा से निभा रहें है, लेकिन सभी रोजगार सहायक आर्थिक और सामाजिक रूप से निम्न श्रेणी में है. पटेल ने आगे कहा कि रोजगार सहायकों को अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के सभी विधायक, सांसद, पंचायत प्रतिनिधियों से बात करनी होगी. अपनी आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंचानी होगी. बता दें संघ की ओर से तहसीलदार को छत्तीसगढ़ के पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी संघ ने निकाली मशाल रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन का प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने मंगलवार को पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया. विभिन्न जिलों में पहले चरण के आंदोलन की आज शुरूआत की गई है. 3 चरणों में आंदोलन का निर्धारण किया गया है. मंगलवार को विभिन्न जिलों में संगठन की ओर से प्रदर्शन किए गए हैं. इससे पहले NHM के कर्मचारियों ने भी प्रदेश भर में पदर्शन किया था.