कांकेर: राज्य के अलग-अलग इलाकों में हो रही बारिश का असर अब सब्जी की कीमतों पर देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ में सब्जियों की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है. लॉकडाउन के बाद अब बारिश ने सब्जियों की कीमत को आसमान पर पहुंचा दिया है. इसका सीधा असर रसोई पर पड़ रहा है. लोग सब्जियों की बढ़ी कीमत से काफी परेशान नजर आ रहे हैं. कांकेर के पंखाजूर इलाके में भी सब्जियों की कीमत बढ़ गई है. जिससे लोग महंगी सब्जी खरीदने को मजबूर हैं.
छत्तीसगढ़ के अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी बारिश ने जन-जीवन को प्रभावित किया है. लगातार बारिश के कारण सप्लाई पर प्रभाव पड़ा है. कई इलाकों में सब्जी की फसल बर्बाद हुई है. कहीं परिवहन पर प्रभाव पड़ा है. सप्लाई चेन के प्रभावित होने से फुटकर सब्जी व्यापारियों को सब्जी महंगी मिल रही है. लिहाजा लोगों की थाली में भी सब्जी महंगी पहुंच रही है.
पढ़ें: SPECIAL: फास्टैग से बर्बाद हो रहा समय और इंधन, वाहन चालक हो रहे परेशान
पखांजूर में सब्जियों के भाव
क्रमांक | सब्जी | भाव प्रति किलोग्राम |
1 | भिंडी | 70 रुपये |
2 | टमाटर | 70 रुपये |
3 | हरी मिर्च | 100 से 120 रुपये |
4 | बैगन | 60 रुपये |
5 | शिमला मिर्च | 80 से 100 रुपये |
6 | टिंडा | 60 रुपये |
7 | हरा धनिया | 120 से 160 रुपये |
8 | करेला | 60 रुपये |
9 | फूल गोभी | 60 रुपये |
10 | परवल | 60 रुपये |
11 | अरबी | 60 रुपये |
लगातार हुई बारिश ने सब्जियों के सप्लाई चेन को प्रभावित किया. खेतों में सब्जियां बर्बाद हो गई. आलम ये है कि बाजार में कोई भी सब्जी 80 रुपये से कम में नहीं बिक रही है. महंगाई, कोरोना और बारिश सभी ने आम से खास लोगों के रसोई के साथ जेब का जायका बिगाड़ दिया है. अब देखना होगा की आखिर कब सब्जियों के दाम समान्य होंगे.