ETV Bharat / state

Special: आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम, अब बारिश ने बिगाड़ा जायका - सब्जी हुई महंगी

देश और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलकों में हुई बारिश ने सब्जी की सप्लाई को प्रभावित कर दिया है. कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. यहां सब्जी की फसल लगभग बर्बाद हो गई है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में सब्जी की कीमतें आसमान छू रही है.

vegetable-prices-increased
आसमान पहुंचे सब्जियों के दाम
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 10:00 PM IST

कांकेर: राज्य के अलग-अलग इलाकों में हो रही बारिश का असर अब सब्जी की कीमतों पर देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ में सब्जियों की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है. लॉकडाउन के बाद अब बारिश ने सब्जियों की कीमत को आसमान पर पहुंचा दिया है. इसका सीधा असर रसोई पर पड़ रहा है. लोग सब्जियों की बढ़ी कीमत से काफी परेशान नजर आ रहे हैं. कांकेर के पंखाजूर इलाके में भी सब्जियों की कीमत बढ़ गई है. जिससे लोग महंगी सब्जी खरीदने को मजबूर हैं.

बारिश ने बिगाड़ा जायका

छत्तीसगढ़ के अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी बारिश ने जन-जीवन को प्रभावित किया है. लगातार बारिश के कारण सप्लाई पर प्रभाव पड़ा है. कई इलाकों में सब्जी की फसल बर्बाद हुई है. कहीं परिवहन पर प्रभाव पड़ा है. सप्लाई चेन के प्रभावित होने से फुटकर सब्जी व्यापारियों को सब्जी महंगी मिल रही है. लिहाजा लोगों की थाली में भी सब्जी महंगी पहुंच रही है.

पढ़ें: SPECIAL: फास्टैग से बर्बाद हो रहा समय और इंधन, वाहन चालक हो रहे परेशान

पखांजूर में सब्जियों के भाव

क्रमांकसब्जी भाव प्रति किलोग्राम
1भिंडी 70 रुपये
2टमाटर 70 रुपये
3हरी मिर्च100 से 120 रुपये
4बैगन 60 रुपये
5शिमला मिर्च 80 से 100 रुपये
6टिंडा 60 रुपये
7हरा धनिया 120 से 160 रुपये
8करेला60 रुपये
9फूल गोभी60 रुपये
10परवल 60 रुपये
11अरबी 60 रुपये

लगातार हुई बारिश ने सब्जियों के सप्लाई चेन को प्रभावित किया. खेतों में सब्जियां बर्बाद हो गई. आलम ये है कि बाजार में कोई भी सब्जी 80 रुपये से कम में नहीं बिक रही है. महंगाई, कोरोना और बारिश सभी ने आम से खास लोगों के रसोई के साथ जेब का जायका बिगाड़ दिया है. अब देखना होगा की आखिर कब सब्जियों के दाम समान्य होंगे.

कांकेर: राज्य के अलग-अलग इलाकों में हो रही बारिश का असर अब सब्जी की कीमतों पर देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ में सब्जियों की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है. लॉकडाउन के बाद अब बारिश ने सब्जियों की कीमत को आसमान पर पहुंचा दिया है. इसका सीधा असर रसोई पर पड़ रहा है. लोग सब्जियों की बढ़ी कीमत से काफी परेशान नजर आ रहे हैं. कांकेर के पंखाजूर इलाके में भी सब्जियों की कीमत बढ़ गई है. जिससे लोग महंगी सब्जी खरीदने को मजबूर हैं.

बारिश ने बिगाड़ा जायका

छत्तीसगढ़ के अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी बारिश ने जन-जीवन को प्रभावित किया है. लगातार बारिश के कारण सप्लाई पर प्रभाव पड़ा है. कई इलाकों में सब्जी की फसल बर्बाद हुई है. कहीं परिवहन पर प्रभाव पड़ा है. सप्लाई चेन के प्रभावित होने से फुटकर सब्जी व्यापारियों को सब्जी महंगी मिल रही है. लिहाजा लोगों की थाली में भी सब्जी महंगी पहुंच रही है.

पढ़ें: SPECIAL: फास्टैग से बर्बाद हो रहा समय और इंधन, वाहन चालक हो रहे परेशान

पखांजूर में सब्जियों के भाव

क्रमांकसब्जी भाव प्रति किलोग्राम
1भिंडी 70 रुपये
2टमाटर 70 रुपये
3हरी मिर्च100 से 120 रुपये
4बैगन 60 रुपये
5शिमला मिर्च 80 से 100 रुपये
6टिंडा 60 रुपये
7हरा धनिया 120 से 160 रुपये
8करेला60 रुपये
9फूल गोभी60 रुपये
10परवल 60 रुपये
11अरबी 60 रुपये

लगातार हुई बारिश ने सब्जियों के सप्लाई चेन को प्रभावित किया. खेतों में सब्जियां बर्बाद हो गई. आलम ये है कि बाजार में कोई भी सब्जी 80 रुपये से कम में नहीं बिक रही है. महंगाई, कोरोना और बारिश सभी ने आम से खास लोगों के रसोई के साथ जेब का जायका बिगाड़ दिया है. अब देखना होगा की आखिर कब सब्जियों के दाम समान्य होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.