ETV Bharat / state

टिकट नहीं मिलने पर समर्थकों ने किया हंगामा - नगर पालिका

निकाय चुनाव को देखते हुए पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची बनानी शुरू कर दी है. कांकेर में भी भाजपा में प्रत्याशियों के चयन को लेकर हंगामें का दौर चल रहा है.

Uproar over ticket distribution in Kanker
टिकट बटवारे का मामला गहराया
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 7:31 AM IST

Updated : Dec 3, 2019, 8:02 AM IST

कांकेर: नगर पालिका के लिए टिकट वितरण के बाद भाजपा में विरोध के सुर ते होते नजर आ रहे हैं. 21 वार्ड वाले नगर पालिका में 18 वार्ड के प्रत्यशियों का एलान सोमवार की शाम कर दिया गया था. जबकि, अघ्गन नगर, संजय नगर और एमजी वार्ड के प्रत्याशियों का एलान नहीं किया गया था. देर रात संजय नगर के प्रत्याशी का एलान तो कर दिया गया लेकिन इसमें भी विरोध शुरू हो गया है.

टिकट बटवारे का मामला गहराया

वार्ड से टिकट की मांग कर रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने टिकट नहीं मिलने पर भाजपा कार्यलय पहुंचकर विरोध दर्ज कराया है. वहीं अघ्घन नगर के टिकट का एलान अब तक नहीं होने से नाराज वर्तमान पार्षद जागेश्वरी साहू के समर्थकों ने भाजपा कार्यलय में जमकर हंगामा किया हैं.

महिला के लिए आरक्षित है सीट
अघ्घन नगर से पिछली बार जागेश्वरी साहू ने निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी, जिसके बाद वो बीजेपी में शामिल हो गई थी. इस बार अध्यक्ष की सीट महिला होने से और अध्यक्ष का चुनाव पार्षदों के बीच से ही होने से दिग्गज महिला नेत्रियों ने भी दावेदारी कर आलाकमान का को मुश्किल में डाल दिया है. अघ्घन नगर वार्ड से भाजपा की महिला प्रदेश महामंत्री शालिनी राजपूत भी टिकट को लेकर अड़ गई हैं. तो दूसरी तरफ वार्डवासी जागेश्वरी साहू के टिकट के लिए कार्यलय का घेराव करने पहुंचे. ऐसे में भाजपा के लिए यहां टिकट का एलान करना मुसीबत बन गया है.

निर्दलीय लड़ सकती हैं जगेश्वरी
जगेश्वरी साहू ने ETV भारत से बातचीत के दौरान कहा कि 'यदि उन्हें भाजपा से टिकट नहीं मिलता है तो वो निर्दलीय मैदान में उतर सकती हैं'. उन्होंने कहा कि 'पिछले बार भी वो निर्दलीय चुनाव लड़ी थी और यहां की जनता ने उन्हें चुनाव जितवाया था, ऐसे में टिकट नहीं मिला तो वो निर्दलीय चुनाव लड़ सकती हैं'.

जागेश्वरी को ही मिले टिकट: वार्डवासी
अघ्घन नगर वार्ड के लोगों ने कहा कि जागेश्वरी साहू उनके हर सुख दुख में उनके साथ खड़ी रहती हैं और उन्होंने वार्ड में बेहतर कार्य किए हैं. इसलिए उन्हें ही टिकट मिलना चाहिए.

संजय नगर में भी विरोध
संजय नगर वार्ड में चित्ररेखा जैन को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है. जिसका मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध किया है. मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि 'उन्हें पहले टिकट के लिए आश्वस्त किया गया था. लेकिन अचानक ही टिकट दूसरे को दे दिया गया. यदि उन्हें टिकट नहीं मिलता है तो वो अपने प्रत्याशी को निर्दलीय चुनाव लड़वाएंगे.

कांकेर: नगर पालिका के लिए टिकट वितरण के बाद भाजपा में विरोध के सुर ते होते नजर आ रहे हैं. 21 वार्ड वाले नगर पालिका में 18 वार्ड के प्रत्यशियों का एलान सोमवार की शाम कर दिया गया था. जबकि, अघ्गन नगर, संजय नगर और एमजी वार्ड के प्रत्याशियों का एलान नहीं किया गया था. देर रात संजय नगर के प्रत्याशी का एलान तो कर दिया गया लेकिन इसमें भी विरोध शुरू हो गया है.

टिकट बटवारे का मामला गहराया

वार्ड से टिकट की मांग कर रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने टिकट नहीं मिलने पर भाजपा कार्यलय पहुंचकर विरोध दर्ज कराया है. वहीं अघ्घन नगर के टिकट का एलान अब तक नहीं होने से नाराज वर्तमान पार्षद जागेश्वरी साहू के समर्थकों ने भाजपा कार्यलय में जमकर हंगामा किया हैं.

महिला के लिए आरक्षित है सीट
अघ्घन नगर से पिछली बार जागेश्वरी साहू ने निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी, जिसके बाद वो बीजेपी में शामिल हो गई थी. इस बार अध्यक्ष की सीट महिला होने से और अध्यक्ष का चुनाव पार्षदों के बीच से ही होने से दिग्गज महिला नेत्रियों ने भी दावेदारी कर आलाकमान का को मुश्किल में डाल दिया है. अघ्घन नगर वार्ड से भाजपा की महिला प्रदेश महामंत्री शालिनी राजपूत भी टिकट को लेकर अड़ गई हैं. तो दूसरी तरफ वार्डवासी जागेश्वरी साहू के टिकट के लिए कार्यलय का घेराव करने पहुंचे. ऐसे में भाजपा के लिए यहां टिकट का एलान करना मुसीबत बन गया है.

निर्दलीय लड़ सकती हैं जगेश्वरी
जगेश्वरी साहू ने ETV भारत से बातचीत के दौरान कहा कि 'यदि उन्हें भाजपा से टिकट नहीं मिलता है तो वो निर्दलीय मैदान में उतर सकती हैं'. उन्होंने कहा कि 'पिछले बार भी वो निर्दलीय चुनाव लड़ी थी और यहां की जनता ने उन्हें चुनाव जितवाया था, ऐसे में टिकट नहीं मिला तो वो निर्दलीय चुनाव लड़ सकती हैं'.

जागेश्वरी को ही मिले टिकट: वार्डवासी
अघ्घन नगर वार्ड के लोगों ने कहा कि जागेश्वरी साहू उनके हर सुख दुख में उनके साथ खड़ी रहती हैं और उन्होंने वार्ड में बेहतर कार्य किए हैं. इसलिए उन्हें ही टिकट मिलना चाहिए.

संजय नगर में भी विरोध
संजय नगर वार्ड में चित्ररेखा जैन को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है. जिसका मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध किया है. मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि 'उन्हें पहले टिकट के लिए आश्वस्त किया गया था. लेकिन अचानक ही टिकट दूसरे को दे दिया गया. यदि उन्हें टिकट नहीं मिलता है तो वो अपने प्रत्याशी को निर्दलीय चुनाव लड़वाएंगे.

Intro:कांकेर - नगर पालिका के लिए टिकट वितरण के बाद भाजपा में विरोध के सुर तेज़ होते नज़र आ रहे है, 21 वार्ड वाले नगर पालिका में 18 वार्ड के प्रत्यशियों का एलान कल शाम कर दिया गया था ,जबकि अघ्गन नगर , संजय नगर और एमजी वार्ड के प्रत्याशियों का एलान नही किया गया था, देर रात संजय नगर का एलान तो कर दिया गया लेकिन इसमें भी विरोध शुरू हो गया है, वार्ड से टिकट की मांग कर रहे मुस्लिम समुदाय के लोगो ने टिकट नही मिलने पर भाजपा कार्यलय पहुच विरोध दर्ज करवाया है, वही अघ्घन नगर के टिकट का एलान अब तक नही होने से नाराज़ वर्तमान पार्षद जागेश्वरी साहू के समर्थकों ने भाजपा कार्यलय में जमकर हंगामा किया है ।


Body:अघ्घन नगर से पिछले बार जागेश्वरी साहू ने निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी, जिसके बाद वो भाजपा में शामिल हो गई थी, इस बार अध्यक्ष की सीट महिला होने और अध्यक्ष का चुनाव पार्षदों के बीच से ही होने के दिग्गज महिला नेत्रियों ने भी दावेदारी कर आलाकमान का सर दर्द बढ़ा दिया है । अघ्घन नगर वार्ड से भाजपा की महिला प्रदेश महामंत्री शालिनी राजपूत भी टिकट को लेकर अड़ गई है, तो दूसरी तरफ वार्डवासी जागेश्वरी साहू के टिकट के लिए कार्यलय का घेराव करने पहुच गए है, ऐसे में भाजपा के लिए यहां टिकट का एलान बड़ी मुसीबत बन गया है


टिकट नही मिला तो निर्दलीय लड़ेंगी जगेश्वरी
जगेश्वरी साहू ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि यदि उन्हें भाजपा से टिकट नही मिलता है तो वो निर्दलीय मैदान में उतरेंगी, उन्होंने कहा कि पिछले बार भी वो निर्दलीय चुनाव लड़ी थी और यहां की जनता ने उन्हें चुनाव जितवाया था, ऐसे में टिकट नही मिला तो वो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी ।

जागेश्वरी को ही मिले टिकट
अघ्घन नगर वार्ड के लोगो ने कहा कि जागेश्वरी साहू उनके हर सुख दुख में उनके साथ खड़ी रहती है और उन्होंने वार्ड में बेहतर कार्य किये है इसलिए उन्हें ही टिकट मिलना चाहिए ।


Conclusion:संजय नगर मे भी विरोध
संजय नगर वार्ड में चित्र रेखा जैन को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है, जिनका मुस्लिम समुदाय के लोगो ने विरोध किया है, मुस्लिम समुदाय के लोगो का कहना है कि उन्हें पहले टिकट के लिए आश्वस्त किया गया था , लेकिन अचानक ही टिकट दूसरे को दे दिया गया, यदि उन्हें टिकट नही मिलता है तो वो अपने प्रत्याशी को निर्दलीय चुनाव लड़वाएँगे ।

बाइट- ईश्वरी मंडावी अघ्घन नगर वार्ड नीली साड़ी में

पपिया दत्ता अघ्घन नगर वार्ड गोल्डन साड़ी में

जगेश्वरी साहू वर्तमान पार्षद अघ्घन नगर वार्ड पीली साड़ी में

मोहम्मद मजहर संजय नगर वार्ड काले शर्ट में

सलीम खान मेहंदी कलर की शर्ट में

Last Updated : Dec 3, 2019, 8:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.