ETV Bharat / state

बेमौसम बरसात ने बर्बाद कर दी किसान की फसल - pakhanjur news update

बेमौसम बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. मिर्ची की खेती करने वाले किसान एक महीने से इसकी तैयारी कर रहे हैं. लेकिन बारिश के कारण मिर्ची की फसल बर्बाद होती नजर आ रही है.

chilli farming ruined
मिर्च की खेती बर्बाद
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 4:05 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 8:02 PM IST

पखांजूर : छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश से किसानों का भारी नुकसान हो रहा है. सुबह से पखांजूर क्षेत्र में अचानक बेमौसम बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है.

मिर्च की खेती बर्बाद

बता दें कि अचानक मौसम बदलने से क्षेत्र में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. पखांजूर के किसान प्रसंजीत साहा अपनी एक एकड़ जमीन पर मिर्ची की खेती कर रहे हैं, इसका खर्च लगभग 1 लाख रुपये आता है. किसान ने मिर्ची के बीज से पौधों को खेत में लगाने के लिए एक महीने से तैयार कर रहे हैं.

पढे़:बेमौसम बारिश और कोहरे ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

किसान खेत की जुताई कर मिर्ची के पौधों को खेत में लगाने वाला था, लेकिन अचानक हुई तेज बारिश के कारण पूरे खेत की मिट्टी गीली हो गई. इसके कारण किसान मिर्ची के पौधों का रोपण नहीं कर पाया है. किसान प्रसंजीत का कहना है कि 'खेत की मिट्टी इतनी गीली हो गई है कि, 3 दिन धूप होने पर ही खेत सूखेगा'.

पखांजूर : छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश से किसानों का भारी नुकसान हो रहा है. सुबह से पखांजूर क्षेत्र में अचानक बेमौसम बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है.

मिर्च की खेती बर्बाद

बता दें कि अचानक मौसम बदलने से क्षेत्र में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. पखांजूर के किसान प्रसंजीत साहा अपनी एक एकड़ जमीन पर मिर्ची की खेती कर रहे हैं, इसका खर्च लगभग 1 लाख रुपये आता है. किसान ने मिर्ची के बीज से पौधों को खेत में लगाने के लिए एक महीने से तैयार कर रहे हैं.

पढे़:बेमौसम बारिश और कोहरे ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

किसान खेत की जुताई कर मिर्ची के पौधों को खेत में लगाने वाला था, लेकिन अचानक हुई तेज बारिश के कारण पूरे खेत की मिट्टी गीली हो गई. इसके कारण किसान मिर्ची के पौधों का रोपण नहीं कर पाया है. किसान प्रसंजीत का कहना है कि 'खेत की मिट्टी इतनी गीली हो गई है कि, 3 दिन धूप होने पर ही खेत सूखेगा'.

Intro:ऐंकर - बारिश से किसानों का हुआ भारी नुकसान,सुबह से पखांजुर क्षेत्र में अचानक वे मौसम बारिश ने किसानों का परेशानी बड़ा दी है।Body:बतादे की अचानक मौसम बदलने से पखांजुर क्षेत्र में सुबह से भारी बारिश सुरु हो गई, पखांजुर के किसान प्रसंजीत साहा ने अपने जमीन पर एक एकड़ मिर्ची का खेती कर रहे हैं किसान प्रसंजीत ने मिर्ची का बीज से पौधों को एक महीना तक खेत में लगाने के लिए तैयार कर लिया सम्पूर्ण खेत जोताई कर किसान प्रसंजीत ने आज 10 लेवर को मिर्ची के पौधों को खेत में लगाने को बुलाया अचानक तेज बारिश के चलते सम्पूर्ण खेत के जोताई बाली मिट्टी गीली हो गई, और किसान प्रसंजीत आज मिर्ची का पौधों का रोपण नही कर पाया,किसान का कहना है कि खेत का मिट्टी जितनी गीली हो गया है कमसे कम 3 दिन धूप होने पर खेत सूखेगा,गीली मिट्टी में मिर्ची का पौधे का रोपण असंभव हैं।किसान प्रसंजीत से बताया कि एक एकड़ मिर्च का खेत में 1 लाख की खर्च होना हैं अभी तक 30 हजार रुपए किसान खर्च कर चुके हैं।Conclusion:बतादे की मिर्ची के खेती करने के लिए पहले खेत को तैयार कर कर मिर्चे की बीज का चारा देना होता हैं फिर समय समय पर पानी स्प्रे के माध्यम से चारा को भिगाने होते हैं 25 से 30 दिन जब मिर्ची के पौधों का उम्र होता हैं तव खेत को तैयार कर पौधों को निर्धारित फासले में रोपण करना पड़ता हैं इस सारे प्रक्रिया में किसान को मिर्ची के पौधों को मासूम बच्चे की तरहा देखभाल करना पड़ता हैं।

बाइट - प्रसंजीत साहा(किसान)लाल टीशर्ट

बाइट - राजा राय(लेवर)काला शार्ट

बाइट - विकाश मंडल(लेवर)सिर पर लाल गमछा बंधे है

रिपोर्टर - देबाशीष बिस्वास पखांजुर 7587849010,6266609661
Last Updated : Feb 5, 2020, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.