कांकेर: दुर्गुकोंदल थाना (Durgukondal Thana) के ग्राम पलाचुर में ट्रक और कार की आपस में टक्कर से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. घटना करीब शाम 6 बजे की बताई जा रही है. पुलिस ने जेसीबी के सहारे कार को हटाकर दोनों शव को निकाला. एक मृतक की पहचान दुर्गूकोंदल निवासी कमल विश्वास के रूप में हुई जबकि दूसरे शख्स की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
दो लोगों की मौके पर हुई मौत
घटना शाम 6बजे की है. ट्रक क्रमांक सीजी 19 बीजी 2375 हाहालद्दी माइंस से दुर्गूकोंदल की ओर आ रही थी. जबकि कमल विश्वास अपने साथी के साथ अपने कार क्रमांक सीजी 19 बीएफ 2151 से पखांजूर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पलाचुर पुलिया के पास आपस में टक्कर हुई. इस हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. 50 मीटर की दूरी तक कार को ट्रक ने घसीटा.
जेसीबी से निकाली गई की लाश
कार और ट्रक की टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क से नीचे उतर गई. ट्रक का एक चक्का कार पर गिर गया. इस कारण शव को निकालने में देरी हुई. जेसीबी की मदद से शव को बाहर निकाला गया.