कांकेर :भानुप्रतापपुर उपचुनाव 2022 में आदिवासी समाज ने सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. समाज की ओर से चुनावी मैदान में कूदते हुए नामांकन खरीदने पहुंचे. उपचुनाव में उतर आने से चुनाव दिलचस्प हो गया है. समाज की ओर से कहा गया है कि भानुप्रतापपुर विधानसभा के हर गांव में अपना प्रत्याशी खड़ा करेंगे. वहीं स्वर्गीय मनोज मंडावी के छोटे पुत्र मनोज मंडावी की धर्मपत्नी सावित्री मंडावी के लिए नामांकन फॉर्म खरीदने पहुंचे. आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से सावित्री मंडावी प्रबल उम्मीदवार मानी जा रही है.
400 से अधिक प्रत्याशी उतारने का ऐलान : सर्व आदिवासी समाज द्वारा भानुप्रतापपुर उपचुनाव में 400 से अधिक प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है. समाज ने एलान के बाद तैयारी भी शुरू कर दी है. समाज के पदाधिकारी लगातार बैठकें कर प्रत्याशियों की सूची तैयार कर रहे हैं. चुनाव लड़ने जो सामने आ रहे हैं. उनके दस्तावेजों की जांच भी की जा रही है. जिसमें आज समाज की ओर से 84 उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म खरीदने का लक्ष्य (Tribal society bought nomination form) रखा. नामांकन फॉर्म खरीदने का अंतिम समय 3:00 बजे तक निर्धारित है.
ये भी पढ़े-उम्मीद्वार चयन पर भानुप्रतापपुर जनता की राय
भानुप्रतापपुर में त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार : समाज के चुनावी मैदान में कूदने के ऐलान के बाद से भाजपा और कांग्रेस दोनों राजनीतिक पार्टी में खलबली मची हुई है. वहीं आदिवासी समाज इस चुनावी मैदान पूरे जोश के साथ लड़ने की तैयारी में है. समाज के प्रमुखों कहना है कि '' आदिवासी समाज के आरक्षण में कटौती कर उनका अधिकार उनसे छीना गया है. सरकार अपने आप को आदिवासी समाज का हितैशी बताकर वोट बैंक की राजनीति खेल रही है. लेकिन अब इसका विरोध जताते हुए समाज इस चुनावी अखाड़े में उतर कर सरकार को सच का आईना दिखायेगा.'' वहीं मनोज मंडावी के छोटे पुत्र अमन अमन मंडावी ने कहा कि '' आज उनके पापा मनोज मंडावी का जन्मदिन है . जिसके शुभ अवसर पर वह नामांकन फॉर्म खरीदने पहुंचे हैं. पार्टी जो भी निर्णय लेगी उन्हें उनका परिवार स्वीकार करेगा.'' Bhanupratappur Bye Election 2022