कांकेर: जवानों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया है. एसएसबी के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है. एक जवान घायल हो गया है. घायल जवान के पैर में चोट लगी है. एनकाउंटर रावघाट थाना क्षेत्र के कोसरोंडा के पास हुआ है. पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल ने घटना की पुष्टि की है. वहीं बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया है कि घायल जवान की हालत ठीक है. उसका इलाज जारी है. बस्तर आईजी ने भी एनकाउंटर की पुष्टि की है.
सुरक्षाबल के जवान इलाके में सर्चिंग चला रहे हैं. मौके से हथियार भी बरामद हुए हैं. एके- 47, एसएलआर, 12 बोर की बंदूक और ऑटोमैटिक गन जवानों ने बरामद की है.बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि तीन नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल थी.
पढ़ें: बस्तर में 5 अतिरिक्त CRPF बटालियन की होगी तैनाती, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी
पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान लगातार प्रभावित इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं, जिसमें सफलता मिल रही है. इससे पहले जानकारी मिली थी कि नक्सलियों ने दो जगहों पर जवानों को निशाना बनाकर फायरिंग की है. रेलवे ट्रैक के निर्माण को सुरक्षा देने निकले जवानों पर एक जगह फायरिंग की खबर थी, वहीं कोसरोंडा स्थित एसएसबी के कैंप पर फायरिंग की खबर थी.
सीएम ने मांगी थी बटालियन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे के लिए केंद्र सरकार से 7 अतिरिक्त CRPF बटालियन की मांग की थी. इस पर अब CRPF के पांच बटालियन के लिए केंद्र सरकार की ओर से हरी झंडी मिल गई है. बस्तर में 5 बटालियन की तैनाती के लिए केंद्र सरकार ने आदेश दिए हैं. इन 5 बटालियन में 4 बटालियन की तैनाती बस्तर में की जाएगी.