ETV Bharat / state

कांकेर: भानुप्रतापपुर से केवटी तक ट्रेन शुरू, लोगों ने कहा - यादगार है ये पल - रावघाट रेलवे परियोजना

भानुप्रतापपुर से केवटी तक यात्रियों के लिए ट्रेन शुरू कर दी गई है. ट्रायल सफल होने के बाद गुरुवार को पहली बार जब केवटी तक ट्रेन चली तो यहां के लोगों के चेहरे की खुशी साफ दिख रही थी.

भानुप्रतापपुर से केवटी तक ट्रेन शुरू
author img

By

Published : May 30, 2019, 10:26 PM IST

कांकेर: रेलवे ने एक और मुकाम पार कर लिया है. भानुप्रतापपुर से केवटी तक यात्रियों के लिए ट्रेन शुरू कर दी गई है. ट्रायल सफल होने के बाद गुरुवार को पहली बार जब केवटी तक ट्रेन चली तो यहां के लोगों के चेहरे की खुशी साफ दिख रही थी.

भानुप्रतापपुर से केवटी तक ट्रेन शुरू

पिछले साल अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब हरी झंडी दिखाकर भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन रवाना की थी, तब यहां के लोग खुशी से झूम उठे थे. नक्सलियों की भारी दहशत के बीच भानुप्रतापपुर तक रेलवे लाइन का विस्तार आसान नहीं था, लेकिन सुरक्षाबलों की कड़ी मेहनत और रेलवे की दृढ़ इच्छाशक्ति से यह कार्य संभव हो पाया था.

व्यापार और परिवहन में होगी आसानी
बता दें कि रावघाट रेल परियोजना के तहत भानुप्रतापपुर से केवटी तक रेलवे लाइन का विस्तार किया गया है. रेलवे के अधिकारियों की मौजूदगी में ट्रायल ट्रेन चलाई गई थी, जिसके बाद यात्रियो के लिए ट्रेन शुरू की गई है. दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर दुर्ग से चलकर ट्रेन भानुप्रतापपुर पहुंची और यहां से ट्रेन भानुप्रतापपुर से केवटी के लिए रवाना हुई. भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन में पहले से ही काफी संख्या में लोग केवटी तक सफर करने के लिए मौजूद थे.

केवटी में पहली बार ट्रेन को देखकर यहां के लोगों ने बताया कि यह उनके लिए यादगार पल है. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यहां कभी ट्रेन भी चलेगी. पहले दिन केवटी से ट्रेन में सफर करने बैठी महिलाओं से बात की, तो उन्होंने कहा कि, 'ट्रेन चलने से अब हमें काफी आसनी होगी. अब केवटी के लोगों को रायपुर-दुर्ग तक सफर करने में दिक्कत नहीं होगी. वे आसानी से राजधानी से जुड़ सकेंगे और व्यापारियों को भी अपना व्यापार बढ़ाने में आसानी होगी.

सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात जवान
रेलवे लाइन के विस्तार से लेकर अब ट्रेन के संचालन तक सुरक्षाबल के जवानों की अहम भूमिका रही है. नक्सलियों की चेतवानी के बाद भी यहां जवानों ने सुरक्षा देकर रेलवे लाइन का विस्तार करवाया और अब जब ट्रेन चली है तो हर बोगी में हाथों में बन्दूक लिए जवान ट्रेन और यात्रियों को सुरक्षा दे रहे हैं.

आगे की राह है कठिन
रावघाट रेलवे परियोजना के तहत केवटी तक रेलवे लाइन का विस्तार हो गया है, लेकिन इसके आगे की राह बहुत ही कठिन है. इसके बाद अंतागढ़, ताडोकी होते हुए रावघाट तक रेलवे लाइन का विस्तार होना शेष है. बता दें कि यह धुर नक्सल प्रभावित इलाका है और यहां के सघन जंगल नक्सलियों का सहारा बनते हैं. इस इलाके में जब रेलवे लाइन के विस्तार काम शुरू होने के दौरान भी ठेकेदार की हत्या कर नक्सलियों ने चेतवानी दी, जिसके बाद काफी महीनों तक काम बंद पड़ा था.

कांकेर: रेलवे ने एक और मुकाम पार कर लिया है. भानुप्रतापपुर से केवटी तक यात्रियों के लिए ट्रेन शुरू कर दी गई है. ट्रायल सफल होने के बाद गुरुवार को पहली बार जब केवटी तक ट्रेन चली तो यहां के लोगों के चेहरे की खुशी साफ दिख रही थी.

भानुप्रतापपुर से केवटी तक ट्रेन शुरू

पिछले साल अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब हरी झंडी दिखाकर भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन रवाना की थी, तब यहां के लोग खुशी से झूम उठे थे. नक्सलियों की भारी दहशत के बीच भानुप्रतापपुर तक रेलवे लाइन का विस्तार आसान नहीं था, लेकिन सुरक्षाबलों की कड़ी मेहनत और रेलवे की दृढ़ इच्छाशक्ति से यह कार्य संभव हो पाया था.

व्यापार और परिवहन में होगी आसानी
बता दें कि रावघाट रेल परियोजना के तहत भानुप्रतापपुर से केवटी तक रेलवे लाइन का विस्तार किया गया है. रेलवे के अधिकारियों की मौजूदगी में ट्रायल ट्रेन चलाई गई थी, जिसके बाद यात्रियो के लिए ट्रेन शुरू की गई है. दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर दुर्ग से चलकर ट्रेन भानुप्रतापपुर पहुंची और यहां से ट्रेन भानुप्रतापपुर से केवटी के लिए रवाना हुई. भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन में पहले से ही काफी संख्या में लोग केवटी तक सफर करने के लिए मौजूद थे.

केवटी में पहली बार ट्रेन को देखकर यहां के लोगों ने बताया कि यह उनके लिए यादगार पल है. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यहां कभी ट्रेन भी चलेगी. पहले दिन केवटी से ट्रेन में सफर करने बैठी महिलाओं से बात की, तो उन्होंने कहा कि, 'ट्रेन चलने से अब हमें काफी आसनी होगी. अब केवटी के लोगों को रायपुर-दुर्ग तक सफर करने में दिक्कत नहीं होगी. वे आसानी से राजधानी से जुड़ सकेंगे और व्यापारियों को भी अपना व्यापार बढ़ाने में आसानी होगी.

सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात जवान
रेलवे लाइन के विस्तार से लेकर अब ट्रेन के संचालन तक सुरक्षाबल के जवानों की अहम भूमिका रही है. नक्सलियों की चेतवानी के बाद भी यहां जवानों ने सुरक्षा देकर रेलवे लाइन का विस्तार करवाया और अब जब ट्रेन चली है तो हर बोगी में हाथों में बन्दूक लिए जवान ट्रेन और यात्रियों को सुरक्षा दे रहे हैं.

आगे की राह है कठिन
रावघाट रेलवे परियोजना के तहत केवटी तक रेलवे लाइन का विस्तार हो गया है, लेकिन इसके आगे की राह बहुत ही कठिन है. इसके बाद अंतागढ़, ताडोकी होते हुए रावघाट तक रेलवे लाइन का विस्तार होना शेष है. बता दें कि यह धुर नक्सल प्रभावित इलाका है और यहां के सघन जंगल नक्सलियों का सहारा बनते हैं. इस इलाके में जब रेलवे लाइन के विस्तार काम शुरू होने के दौरान भी ठेकेदार की हत्या कर नक्सलियों ने चेतवानी दी, जिसके बाद काफी महीनों तक काम बंद पड़ा था.

Intro:नो


Body:नो


Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.