पखांजूर/कांकेर: पखांजूर के संगम रोड पर रेत से भरा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर बिजली के पोल से टकरा गया. बिजली पोल को तोड़ते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिसकी वजह से घंटों तक संगम रोड पर आवागमन बाधित रहा.
घटना गुरुवार शाम साढ़े सात बजे की है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली के पोल सहित आईटी सर्विस के वायर तोड़ते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क के बीचो-बीच पलट गई. इसकी वजह से बिजली के तार मुख्य सड़क पर बिखर गए. गनीमत रही की हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
पुलिस ने हटाया ट्रैफिक जाम
घटना के बाद नगर पंचायत के एक गांव में बिजली बंद हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पखांजूर बिजली विभाग के कर्मचारी और पखांजूर पुलिस मौके पर पहुंची. टूटे हुए बिजली पोल और वायर को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने हटा दिया. इसके साथ ही पखांजूर पुलिस ने संगम रोड पर लगे जाम को हटाया.
फिलहाल बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली सुविधा बहाल करने में जुटे हुए हैं और पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर विवेचना कर रही है.