ETV Bharat / state

कांकेर : बिजली के पोल से टकराई ट्रैक्टर-ट्रॉली, आवागमन रहा बाधित

पखांजूर के संगम रोड पर रेत से भरा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर बिजली पोल से जा टकराया. बिजली पोल को तोड़ते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर जा पलटी.

tractor trolly collided with electric pole in pakhanjur kanker
बिजली के पोल से जा टकराई ट्रैक्टर ट्रॉली
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 10:20 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 11:11 PM IST

पखांजूर/कांकेर: पखांजूर के संगम रोड पर रेत से भरा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर बिजली के पोल से टकरा गया. बिजली पोल को तोड़ते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिसकी वजह से घंटों तक संगम रोड पर आवागमन बाधित रहा.

वीडियो.

घटना गुरुवार शाम साढ़े सात बजे की है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली के पोल सहित आईटी सर्विस के वायर तोड़ते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क के बीचो-बीच पलट गई. इसकी वजह से बिजली के तार मुख्य सड़क पर बिखर गए. गनीमत रही की हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

पुलिस ने हटाया ट्रैफिक जाम
घटना के बाद नगर पंचायत के एक गांव में बिजली बंद हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पखांजूर बिजली विभाग के कर्मचारी और पखांजूर पुलिस मौके पर पहुंची. टूटे हुए बिजली पोल और वायर को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने हटा दिया. इसके साथ ही पखांजूर पुलिस ने संगम रोड पर लगे जाम को हटाया.

फिलहाल बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली सुविधा बहाल करने में जुटे हुए हैं और पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर विवेचना कर रही है.

पखांजूर/कांकेर: पखांजूर के संगम रोड पर रेत से भरा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर बिजली के पोल से टकरा गया. बिजली पोल को तोड़ते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिसकी वजह से घंटों तक संगम रोड पर आवागमन बाधित रहा.

वीडियो.

घटना गुरुवार शाम साढ़े सात बजे की है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली के पोल सहित आईटी सर्विस के वायर तोड़ते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क के बीचो-बीच पलट गई. इसकी वजह से बिजली के तार मुख्य सड़क पर बिखर गए. गनीमत रही की हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

पुलिस ने हटाया ट्रैफिक जाम
घटना के बाद नगर पंचायत के एक गांव में बिजली बंद हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पखांजूर बिजली विभाग के कर्मचारी और पखांजूर पुलिस मौके पर पहुंची. टूटे हुए बिजली पोल और वायर को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने हटा दिया. इसके साथ ही पखांजूर पुलिस ने संगम रोड पर लगे जाम को हटाया.

फिलहाल बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली सुविधा बहाल करने में जुटे हुए हैं और पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर विवेचना कर रही है.

Intro:ऐंकर - रेत से भरा ट्रैक्टर ने बिजली पोल को मारा टक्कर,बिजली पोल तोड़ कर ट्रैक्टर ट्रॉली बीच सड़क पर हुआ पलटी,एक घंटे तक संगम रोड पर आवागमन बाधित।Body:बतादें की आज शाम साढ़े सात बजे तेज रफ्तार रेत से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली संगम रोड पर बिजली पोल को टक्कर मार दिया, टक्कर इतनी भयंकर था कि बिजली पोल सहित lt सर्विस वायर तोड़ते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क के बीचोबीच पलट गई,फटना में बिजली का तार मुख्य सड़क पर बिखरे पड़े थे,बड़ा हादसा होते होते बचा।

परतापुर कोटरी नदी घाट से दिन भर रेत तस्कर संगम रोड से ट्रैक्टर एवं डंपर से रेत का तस्करी करते हैं एवं दिन भर ज्यादा से ज्यादा ट्रिप रेत परिवहन करने के चक्कर में तेज रफ्तार से संगम रोड से गाड़िया चलते हैं।

घटना के बाद नगर पंचायत के गांव पिह्वी नं.116 ग्राम में बिजली बंद हो गई एवं संगम रोड एक घंटे तक आवागमन बाधित हुई,घटना की जानकारी मिलने पर पखांजुर बिजली विभाग के कर्मचारी एवं पखांजुर पुलिस मौके पर पहुचा,टूटे हुए बिजली पोल एव वायर को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने हटा दिया एवं पखांजुर पुलिस ने संगम रोड पर लगा एक घंटे की जाम को हटाया।बड़ी बात तो ये है कि क्षेत्र में चलने वाली 99% ट्रैक्टर एवं ट्राली का नंबर प्लेट ही नही है पखांजुर के आवास पारा निवासी मुरली रजर की ट्रैक्टर से हुआ हादसा।

फिलहाल बिजली विभाग के कर्मचारि बिजली सुबिधा बहाल करने के लिए जुटे हुए हैं एवं पखांजुर पुलिस ट्रैक्टर को थाने में जप्त कर विवेचना कर रहे हैं।Conclusion:बाइट - धनंजय चंद(राहगीर)

रिपोर्टर - देबाशीष बिस्वास पखांजुर 7587849010,6266609661
Last Updated : Jan 16, 2020, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.