कांकेर: जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूर आतुरगांव के पास बाघ के पैरों के निशान मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही सीसीएफ समेत वन विभाग के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया है. साथ ही ग्रामीणों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही चारामा ब्लॉक में बाघ के पैरों के निशान देखे गए थे, अब जिला मुख्यालय के इतने पास बाघ के पैरों के निशान देखे जाने से वन विभाग अलर्ट पर है, ग्रामीणों ने सुबह आतुरगांव के पास नदी के रेत और आस-पास किसी बड़े जानवर के पैर के निशान देख वन विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने निशान बाघ के पैर के ही होने की पुष्टि की है.
![Tiger footprints found 7 kilometers from district headquarters](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5857811_img.jpg)
पढ़े: बलौदा बाजार: बिहान समूह की महिलाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
सीसीएफ जे आर नायक ने बताया कि इस इलाके में कभी इतने बड़े पैरों के निशान नहीं देखे गए हैं, जो निशान मिले हैं वह बाघ के पैरों के ही हैं. इसको देखते हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा गया है, साथ ही बाघ को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.