कांकेर: कांकेर जिले के कोड़ेकुर्से थाना क्षेत्र के ग्राम गुरदाटोला में नक्सली बनकर डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे तीन युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर लिया. जिसके बाद तीनोx को पुलिस के हवाले किया गया. पकड़े गए आरोपियों में सीएएफ का एक जवान भी शामिल है. सीएएफ का जवान पिछले दो महीने से ड्यूटी पर नहीं था. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पुलिस डकैती के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रही है
करंट वाले सिक्के के लालच में पहुंचे थे आरोपी
डकैती के प्रयास के आरोप में पकड़े गए आरोपी करंट वाले सिक्के की तलाश में नक्सली बनकर पहुंचे थे और डरा धमकार गांव वालों से सिक्का हासिल करना चाह रहे थे. आरोपितों का दावा है कि यह एक प्रकार जादुई सिक्का है, जिससे शक्ति होती है और उससे व्यक्ति अमीर बन जाता है. उन्हें पता चला था कि गुरदाटोला में करंट वाला सिक्का है. हांलाकि आरोपितों ने घर में घुसने के बाद लाल सलाम का नारा लगाते हुए स्वयं को नक्सली बताकर दो लाख रुपये की डिमांड की थी.
यह भी पढ़ें: बस्तर में अवैध गांजा का भंडाफोड़, पुलिस ने जारी किया साल भर का लेखा-जोखा
यह घटना बीते रविवार की है. जब पांच युवक फर्जी नक्सली बनकर गांव गुरदाटोला में पहुंचे थे. करीब दो बजे गांव के चमराराम के घर में जबरन घुस गए थे और स्वयं को नक्सली बताकर पैसे की मांग करने लगे. इस दौरान परिवार के लोगों को उनके फर्जी नक्सली होने का शक हुआ. जिसके बाद परिवार वालों ने उन्हें गांववालों के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया
आरोपियों के नाम
- शिव कुमार ठाकुर (39), बालोद
- जितेंद्र कुमार रामटेके (33), बालोद (सीएएफ का जवान)
- संतोष गुप्ता (39), राजनांदगांव
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीएन बघेल ने बताया कि नक्सली बनकर डकैती करने की कोशिश ये लोग कर रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने तीन युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपियों में जितेंद्र कुमार रामटेके सीएएफ जवान है. जो राजनांदगांव में तैनात है. मामले में दो फरार आरोपी को छानबीन की जा रही है.