ETV Bharat / state

कांकेर: नक्सलियों की धमकी पर भारी लोगों का उत्साह, जमकर हुई वोटिंग - कांकेर पंचायत चुनाव 2020

पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र कोयलीबेड़ा ब्लॉक में चुनाव संपन्न हुए. नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार को लेकर किए गए अपील के बाद भी लोग घरों से निकल कर मतदान करने पहुंचे.

third phase panchayat election in pakhanjur kanker
कोयलीबेड़ा में ग्रामीणों ने किया मतदान
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 4:58 PM IST

पखांजूर/कांकेर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र कोयलीबेड़ा ब्लॉक में चुनाव संपन्न हुए. मोहला और बारकोट गांव के मतदाताओं में ग्राम सरकार बनाने का उत्साह देखा गया. इस क्षेत्र में नक्सलियों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने की अपील करते हुए बैनर और पोस्टर जारी किए थे. इसके बावजूद अंदरूनी क्षेत्र के आदिवासियों ने नक्सलियों के इस फरमान को दरकिनार किया और सैकड़ों की संख्या में मतदान करने घरों से निकले.

कोयलीबेड़ा में ग्रामीणों ने किया मतदान

गांव बारकोट के बुजुर्ग मतदाता वीर सिंह आंचला लगभग 5 किलोमीटर दूर से नदी पार करते हुए मतदान करने श्रीपुर मतदान केंद्र पहुंचे. वीरसिंह ने कहा कि, पिछले कई वर्षों से जो श्रीपुर ग्राम पंचायत में ग्राम सरकार था, उसे शासन की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला. एक बार फिर वीर सिंह ने पंचायती राज पर भरोसा जताया है. उसे नई ग्राम सरकार से कई उम्मीदें हैं.

वहीं सभी 103 ग्राम पंचायतों के 199 केंद्र में मतदान संपन्न हो गया है. जो मतदाता 3 बजे तक आए और लाइन में लगे हुए हैं उन्हें मतदान करने का समय दिया जाएगा.

पखांजूर/कांकेर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र कोयलीबेड़ा ब्लॉक में चुनाव संपन्न हुए. मोहला और बारकोट गांव के मतदाताओं में ग्राम सरकार बनाने का उत्साह देखा गया. इस क्षेत्र में नक्सलियों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने की अपील करते हुए बैनर और पोस्टर जारी किए थे. इसके बावजूद अंदरूनी क्षेत्र के आदिवासियों ने नक्सलियों के इस फरमान को दरकिनार किया और सैकड़ों की संख्या में मतदान करने घरों से निकले.

कोयलीबेड़ा में ग्रामीणों ने किया मतदान

गांव बारकोट के बुजुर्ग मतदाता वीर सिंह आंचला लगभग 5 किलोमीटर दूर से नदी पार करते हुए मतदान करने श्रीपुर मतदान केंद्र पहुंचे. वीरसिंह ने कहा कि, पिछले कई वर्षों से जो श्रीपुर ग्राम पंचायत में ग्राम सरकार था, उसे शासन की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला. एक बार फिर वीर सिंह ने पंचायती राज पर भरोसा जताया है. उसे नई ग्राम सरकार से कई उम्मीदें हैं.

वहीं सभी 103 ग्राम पंचायतों के 199 केंद्र में मतदान संपन्न हो गया है. जो मतदाता 3 बजे तक आए और लाइन में लगे हुए हैं उन्हें मतदान करने का समय दिया जाएगा.

Intro:ऐंकर - आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण पर कांकेर जिले के सबसे अतिसंवेदनशील कोयलीबेड़ा ब्लाक में चुनाव जारी है।अतिसंवेदनशील क्षेत्र के गांव मोहला एवं बारकोट के मतदाताओं में एक बार फिर ग्राम सरकार बनाने में उत्साह दिखाई हैं,नक्सलियों द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को वहिष्कार करने की अपील बेनर लगाकर किया गया था मगर अंदुरुनी क्षेत्र के आदिवाशीओ ने नक्सलियों की फरमान को दरकिनार करते हुए सैकड़ों की तादात में मतदान करने मतदान केंद्र पहुँचे।Body:नदी उसपार के अतिसंवेदनशील गांव बारकोट के वृद्ध मतदाता विरसिंग आचला ने लगभग 5 किलोमीटर दूर से नदी पार करते हुए मतदान करने श्रीपुर मतदान केंद्र पहुँच कर मतदान किए विरसिंग का कहना है कि पिछले कई वर्षों से जो श्रीपुर ग्राम पंचायत में ग्राम सरकार था उनसे कोई शासन के योजनाओं का लाभ नहीं मिला,आज विरसिंग ने एक बार फिर पंचायती राज पर भरोसा जताया,विरसिंग का नए ग्राम सरकार पर उम्मीद बोहत हैं की नया ग्राम सरकार जमीन समतलीकरण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देगी।Conclusion:दोपहर 2 बजे तक कोयलीबेड़ा ब्लाक में 55% मतदान सभी 103 ग्राम पंचायतों के 199 केंद्र में मतदान हो चुका है दोपहर 3 बजे तक मतदान केंद्र में मतदाताओं की एंट्री रहेगी एवं जितने मतदाता मतदान करने लाइन में मौजूद रहेंगे उनकी मत रात तक कराया जाएगा।

वॉन टू वॉन मतदाता विरसिंग आचला(बारकोट गांव)

रिपोर्टर - देबाशीष बिस्वास पखांजुर 7587849010,6266609661
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.