पखांजूर/कांकेर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र कोयलीबेड़ा ब्लॉक में चुनाव संपन्न हुए. मोहला और बारकोट गांव के मतदाताओं में ग्राम सरकार बनाने का उत्साह देखा गया. इस क्षेत्र में नक्सलियों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने की अपील करते हुए बैनर और पोस्टर जारी किए थे. इसके बावजूद अंदरूनी क्षेत्र के आदिवासियों ने नक्सलियों के इस फरमान को दरकिनार किया और सैकड़ों की संख्या में मतदान करने घरों से निकले.
गांव बारकोट के बुजुर्ग मतदाता वीर सिंह आंचला लगभग 5 किलोमीटर दूर से नदी पार करते हुए मतदान करने श्रीपुर मतदान केंद्र पहुंचे. वीरसिंह ने कहा कि, पिछले कई वर्षों से जो श्रीपुर ग्राम पंचायत में ग्राम सरकार था, उसे शासन की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला. एक बार फिर वीर सिंह ने पंचायती राज पर भरोसा जताया है. उसे नई ग्राम सरकार से कई उम्मीदें हैं.
वहीं सभी 103 ग्राम पंचायतों के 199 केंद्र में मतदान संपन्न हो गया है. जो मतदाता 3 बजे तक आए और लाइन में लगे हुए हैं उन्हें मतदान करने का समय दिया जाएगा.