कांकेर: जिले में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. बीती रात जिला मुख्यालय से सटे उदय नगर में एक मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के जेवर सहित नकदी चोरी की है. यह घटना जिले के पॉश इलाके में हुई है. चोरी की घटना ने पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. वहीं पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
बता दें कि चोरी की घटनाओं को रोकने के किए पुलिस ने पूरे नगर के चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं. फिर भी पुलिस कुछ नहीं कर पा रही. पिछले 6 महीने में 15 बड़ी चोरी की वारदातें नगर में हो चुकी हैं. इससे पहले सिविल लाइन में एक नौकरी पेशा व्यक्ति के घर में दिनदहाड़े चोरों ने 2 लाख की चोरी की थी और फरार हो गए थे. इनमें से कई चोरी की वारदातें ऐसी हैं, जिनमें पीड़ित पक्ष ने मामला तक दर्ज नहीं कराया है.
छत्तीसगढ़ में क्यों बढ़ रही Electric Scooter की डिमांड?
कोरिया में 2 लाख से ज्यादा की नशीली दवाएं जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
कांकेर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है. पिछले 6 महीने में कोतवाली क्षेत्र में 15 से ज्यादा चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. कोतवाली पुलिस एक भी घटना का पर्दाफाश करने में नाकाम रही है. लोगों को रात में अपने ही घर में जागकर पहरा देना पड़ रहा है. शहर में चोरी की घटनाओं से हर कोई सहमा है. अभी तक एक भी मामले में पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
पिछले 6 महीने में शहर और आसपास हुई चोरियां
- 3 जनवरी- गढ़िया पहाड़ से 74 हजार के लोहे के एंगल चोरी.
- 8 जनवरी- गोविंदपुर मेले से महिला का मोबाइल और दस हजार से भरा बैग चोरी.
- 18 जनवरी- राजमहल से प्राचीन मूर्तियों, बर्तन समेत 90 हजार की चोरी.
- 28 जनवरी- माकड़ी चौक में किराना दुकान का ताला तोड़ 50 हजार की चोरी.
- 14 फरवरी- बरदेभाटा में सूने मकान का ताला तोड़ 52 हजार के जेवर चोरी.
- 28 मार्च - उदयनगर के सूने मकान से नगदी और जेवर समेत 21 लाख की चोरी.
- 28 मार्च - उदयनगर के सूने मकान से नगदी 52 हजार की चोरी.
- 1 अप्रैल- नंदनमारा चौक के जनरल स्टोर से 38 हजार की चोरी.
- 5 अप्रैल- एकता नगर के सूने मकान से 45 हजार की चोरी.
- 5 अप्रैल- साकेतनगर में सूने मकान से 40 हजार की चोरी.
- 4 मई- कन्हनपुरी स्टापडेम में लगे 80 हजार के लोहे के फाटक चोरी.
- 2 जुलाई- साकेतनगर में सूने मकान से नकदी और जेवर समेत 71 हजार की चोरी
- ।2 जुलाई- साकेतनगर में आर्मी जवान और एक सूने मकान में चोरी की कोशिश.
- 5 जुलाई- आदर्शनगर में शिक्षिका के सूने मकान से 40 हजार की चोरी.