ETV Bharat / state

कांकेर में सावधान! यहां सूने मकान नहीं हैं सुरक्षित

कांकेर शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. चोरों ने एक बार फिर सूने मकान को निशाना बनाया और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए.

theft in kanker
कांकेर में चोरी
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 3:48 PM IST

Updated : Jul 8, 2022, 4:10 PM IST

कांकेर: शहर के आदर्श नगर में एक बार फिर चोरी की वारदात हुई है. आदर्श नगर में रहने वाली सेवानिवृत्त शिक्षिका सरस्वती श्रीवास्तव 29 जून से अपने परिवार के साथ उत्तरप्रदेश गई हुई थीं. बुधवार रात उनका परिवार वापस लौटा तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है और घर में रखे जेवर चोरी हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: रायपुर कलेक्टर की अनोखी पहल, स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य समस्याओं का होगा निदान

कब हुई वारदात: सरस्वती श्रीवास्तव ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ नाती के मुंडन संस्कार के लिए प्रयागराज उत्तर प्रदेश गए हुए थे. इसके बाद वे वृंदावन गए थे और बुधवार रात लगभग 11 बजे वापस पहुंचे. घर के बाहर गेट का ताला खोलकर अंदर पहुंचे तो देखा कि मकान के चैनल गेट का ताला टूटा हुआ था. घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था. आलमारी का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लगभग 22 लाख रुपये के सोना चांदी के जेवर चोरी कर लिए. लगभग 15 हजार रुपये नगद भी चोरी कर लिए. पुलिस को चोरी की सूचना दी गई.

तलाश में जुटी पुलिस: कांकेर थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया ''आदर्श नगर में एक मकान में चोरी की सूचना मिली थी. टीम मौके पर पहुंची है. परिवार के सदस्य उत्तर प्रदेश गए हुए थे. वापस लौटने पर उन्हें चोरी की घटना की जानकारी मिली. अज्ञात चोरों की पतासाजी शुरू कर दी गई है.''

कांकेर: शहर के आदर्श नगर में एक बार फिर चोरी की वारदात हुई है. आदर्श नगर में रहने वाली सेवानिवृत्त शिक्षिका सरस्वती श्रीवास्तव 29 जून से अपने परिवार के साथ उत्तरप्रदेश गई हुई थीं. बुधवार रात उनका परिवार वापस लौटा तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है और घर में रखे जेवर चोरी हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: रायपुर कलेक्टर की अनोखी पहल, स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य समस्याओं का होगा निदान

कब हुई वारदात: सरस्वती श्रीवास्तव ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ नाती के मुंडन संस्कार के लिए प्रयागराज उत्तर प्रदेश गए हुए थे. इसके बाद वे वृंदावन गए थे और बुधवार रात लगभग 11 बजे वापस पहुंचे. घर के बाहर गेट का ताला खोलकर अंदर पहुंचे तो देखा कि मकान के चैनल गेट का ताला टूटा हुआ था. घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था. आलमारी का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लगभग 22 लाख रुपये के सोना चांदी के जेवर चोरी कर लिए. लगभग 15 हजार रुपये नगद भी चोरी कर लिए. पुलिस को चोरी की सूचना दी गई.

तलाश में जुटी पुलिस: कांकेर थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया ''आदर्श नगर में एक मकान में चोरी की सूचना मिली थी. टीम मौके पर पहुंची है. परिवार के सदस्य उत्तर प्रदेश गए हुए थे. वापस लौटने पर उन्हें चोरी की घटना की जानकारी मिली. अज्ञात चोरों की पतासाजी शुरू कर दी गई है.''

Last Updated : Jul 8, 2022, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.