कांकेरः जिले में आए दिन चोरी की घटना सामने आती रहती है. वहीं ग्राम माकड़ी खूना में चोरी का एक मामला सामने आया है. जहां अज्ञात चोर ने शटर का ग्रिल काटकर दुकान के अंदर रखे करीब 20 हजार का सामान और 50 हजार नगद पर हाथ साफ कर फरार हो गए.
किराना दुकान से चोरी
प्रार्थी चोरी की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे. जहां पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. माकड़ी निवासी राजेंद्र पटेल ने बताया कि उसकी किराना की दुकान है. उसने बताया कि सुबह दुकान आकर देखा तो शटर का लॉक ग्रिल टूटा हुआ था.
पढ़ें-खाकी पर दाग: चोरी के आरोप में दरिमा थाने के 2 पुलिसकर्मी निलंबित
दुकान से नगदी और सामान चोरी
प्रार्थी हर रोज की तरह दुकान खोलने पहुंचा. जहां उसने देखा कि उसके दुकान का शटर खुला हुआ था. शक होने पर अंदर गया तो सामान बिखरे पड़े थे. उसने बताया कि दुकान से करीब 20 हजार का समान और 50 हजार नगदी चोरी हुए हैं. पुलिस ने चोरी की घटना की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.