कांकेर : जिले के पखांजूर में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की कर्रवाई की गई. मदर चाइल्ड अस्पताल जाने के रास्ते में लोगों ने अवैध निर्माण कर रास्ते को बाधित कर दिया था, जिसके बाद तहसीलदार ने अतिक्रमणकारियों को अवैध निर्माण हटाने का नोटिस जारी किया था, लेकिन तय समय तक अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर तहसीलदार शेखर मिश्रा ने दल-बल के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.
कार्रवाई के दौरान लोगों ने तहसीलदार को अस्पताल के पास बने दशमेश इंटरप्राइसेस को भी अवैध बताया. तहसीलदार ने तत्काल पटवारी से दशमेश इंटरप्राइसेस की दुकान को नपाया. जिस पर कॉम्प्लेक्स का पहला कमरा अवैध पाया गया. तहसीलदार ने कमरे को तोड़ने का आदेश दिया. इस बीच उस दुकान के कर्मचारी ने मालिक के दुकान में नहीं होने की बात कही और एक दिन की मोहलत मांगी.