ETV Bharat / state

कांकेर : पखांजूर में तोड़ा गया अवैध निर्माण - कांकेर न्यूज

पखांजूर में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.

Tehsildar removed illigel possession in Pakhanjur
प्रशासन की कार्रवाई
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 10:55 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 11:41 PM IST

कांकेर : जिले के पखांजूर में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की कर्रवाई की गई. मदर चाइल्ड अस्पताल जाने के रास्ते में लोगों ने अवैध निर्माण कर रास्ते को बाधित कर दिया था, जिसके बाद तहसीलदार ने अतिक्रमणकारियों को अवैध निर्माण हटाने का नोटिस जारी किया था, लेकिन तय समय तक अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर तहसीलदार शेखर मिश्रा ने दल-बल के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.

प्रशासन की कार्रवाई

कार्रवाई के दौरान लोगों ने तहसीलदार को अस्पताल के पास बने दशमेश इंटरप्राइसेस को भी अवैध बताया. तहसीलदार ने तत्काल पटवारी से दशमेश इंटरप्राइसेस की दुकान को नपाया. जिस पर कॉम्प्लेक्स का पहला कमरा अवैध पाया गया. तहसीलदार ने कमरे को तोड़ने का आदेश दिया. इस बीच उस दुकान के कर्मचारी ने मालिक के दुकान में नहीं होने की बात कही और एक दिन की मोहलत मांगी.

कांकेर : जिले के पखांजूर में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की कर्रवाई की गई. मदर चाइल्ड अस्पताल जाने के रास्ते में लोगों ने अवैध निर्माण कर रास्ते को बाधित कर दिया था, जिसके बाद तहसीलदार ने अतिक्रमणकारियों को अवैध निर्माण हटाने का नोटिस जारी किया था, लेकिन तय समय तक अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर तहसीलदार शेखर मिश्रा ने दल-बल के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.

प्रशासन की कार्रवाई

कार्रवाई के दौरान लोगों ने तहसीलदार को अस्पताल के पास बने दशमेश इंटरप्राइसेस को भी अवैध बताया. तहसीलदार ने तत्काल पटवारी से दशमेश इंटरप्राइसेस की दुकान को नपाया. जिस पर कॉम्प्लेक्स का पहला कमरा अवैध पाया गया. तहसीलदार ने कमरे को तोड़ने का आदेश दिया. इस बीच उस दुकान के कर्मचारी ने मालिक के दुकान में नहीं होने की बात कही और एक दिन की मोहलत मांगी.

Intro:ऐंकर - अतिक्रमण पर चला प्रशासन की बुलडोजर,कई दुकानें एवं घर टूटा,बतादे की पखांजुर में नव निर्मित मदार चाइल्ड अस्पताल जाने के रास्ते में कइ लोगो द्वारा अवैध निर्माण कर अस्पताल पहुच मार्ग को बाधित कर रखा था,पखांजुर तहसीलदार ने सभी अतिक्रमण कारियो को नोटिस जारी कर अपने अवैध निर्माण दुकान एवं घर को हटाने की बात कही थी, निर्धारित समय तक अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर आज पखांजुर तहसीलदार शेखर मिश्रा ने अपने दल वल के साथ जेसीबी मशीन लेकर अतिक्रमण हटाया।Body:वही हटाए गए अतिक्रमण में देवनाथ इस्टिल फर्नीचर के सामने लगा टीने से बना सेट को तोड़ा गया एवं अवैध तरीके से बना अस्पताल परिसर के सामने बना किराना दुकान को तोड़ा गया साथ ही सड़क किनारे बना अवैध घर की भी तोड़ा गया।तोड़ फोड़ के दौरान लोगो ने तहसीलदार को अस्पताल के पास बना दशमेश इंटर प्रयजेश को भी अवैध बताया,पखांजुर तहसीलदार शेखर मिश्रा ने तत्काल पटवारी से दशमेश इंटर प्रयजेश की दुकान को नपाया और दशमेश इंटर प्रयजेश की कॉम्प्लेक्स का पहला कमरा को अवैध पाया तहसीलदार शेखर मिश्रा ने दशमेश इंटर प्रयजेश का पहला कमरा को तोड़ने की आदेश दिया,इस बीच दशमेश इंटर प्रयजेश के कर्मचारी ने मालिक का दुकान में नही होने की बात कही एवं एक दिन का मोहलत मांगी क्योंकि प्रशासन ने
दशमेश इंटर प्रयजेश को नोटिस जारी नही किया था,दशमेश इंटर प्रयजेश के कर्मचारी ने अगले कल दुकान खाली कर खुद दुकान तोड़ने की बात कही,पखांजुर तहसीलदार ने दशमेश इंटर प्रयजेश को अपनी कॉम्प्लेक्स का पहला कमरा हटाने का एक दिन का समय दिया।Conclusion:अब देखना ये होगा कि पखांजुर में सभी अतिक्रमण हटाने में प्रशासन कितनी सख्त कदम उठाती हैं या पखांजुर में बना मदार चाइल्ड अस्पताल जाने के रास्ते का अतिक्रमण हटाने का जिम्मा प्रशासन लिया है।

बाइट - शेखर मिश्रा (तहसीलदार पखांजुर)

रिपोर्टर - देबाशीष बिस्वास पखांजुर 7587849010,6266609661

Last Updated : Jan 14, 2020, 11:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.