कांकेर: कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण सभी स्कूलों की छुट्टी शासन के निर्देश अनुसार की गई थी, लेकिन शासन की निर्देशों की अवहेलना करते हुए अन्तागढ़ ब्लॉक के बड़े पेन्जोडी हाई स्कूल में राशन बांटने के लिए बच्चों को 9 बजे बुलाकर शिक्षक खुद 12 बजे तक नदारद थे. जिसकी पड़ताल ETV भारत की टीम ने करते हुए 3 अप्रैल को ये खबर दिखाई थी, जिसका असर देखने को मिला है.
कांकेर कलेक्टर के एल चौहान ने संबंधित शिक्षक परदेशी राम मंडावी को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1995 के नियम 3 के उप नियम 1,2,3 के विपरीत होने के कारण इन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवानियम 1966 के नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी अन्तागढ़ रखा गया है.