कांकेर: अंतागढ़ पुलिस को दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. 4 महीने से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने उसके परिचित के घर से गिरफ्तार कर लिया है.
![Teacher accused of rape arrested after four months in kanker](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-knk-antagarh-rep-aaropi-arest-avb-cgc10103_10042020205402_1004f_1586532242_66.jpg)
थाना प्रभारी नितिन तिवारी ने बताया कि जनवरी महीने में एक शदीशुदा महिला ने शिक्षक गजेंद्र नाग पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए अन्तागढ़ थाने में केस दर्ज करवाया था, उसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उन्हें सूचना मिली थी कि आरोपी शिक्षक अपने किसी परिचित के घर पर रुका हुआ है और बाजार की ओर जा रहा है, जिसके बाद उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया.