ETV Bharat / state

चपरासी के भरोसे उपस्वास्थ्य केंद्र, इलाज कराने भटक रहे मरीज - kanker

पखांजूर विधानसभा क्षेत्र के कापसी के उपस्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सक सहित कर्मचारी मौजूद नहीं रहते, जिससे गांव के मरीजों को प्राइवेट अस्पताल की ओर रुख करना पड़ रहा है.

चपरासी के भरोसे उपस्वास्थ्य केंद्र
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 12:08 AM IST

कांकेरः शासन ने ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए गांव-गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र खोला है. लेकिन पखांजूर विधानसभा क्षेत्र के कापसी उपस्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों सहित 7 स्टाप काम में लापरवाही बरत रहे हैं.

चपरासी के भरोसे उपस्वास्थ्य केंद्र

दरअसल उपस्वास्थ्य केंद्र में कुल सात कर्मचारी पदस्थ हैं, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि इलाज के लिए अस्पताल जाने पर कोई मौजूद नहीं रहता है. जिससे उन्हें मजबूरी में इलाज कराने के लिए प्राइवेट अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ता है.

सर्वसुविधा युक्त है पर जिम्मेदार नदारद
कापसी के उपस्वास्थकेन्द्र सर्वसुविधायुक्त केंद्र हैं जहाँ मरीजों के लिए opd के साथ भर्ती रखने के लिए बेड, प्रसव के लिए OT, लैव, औषधि भंडार सहित सभी उपकरण मौजूद हैं.

कापसी के उपस्वास्थकेन्द्र में कोई डॉक्टर उपस्थित नहीं रहते हैं. जबकि यहां प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस. शेन्डे, डॉ.प्रीतिलता दास ए.एम.ओ और भुबनेश्वरी बिस्वाश स्टाफ नर्स सहित 7 स्टाफ पदस्थ हैं.

कांकेरः शासन ने ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए गांव-गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र खोला है. लेकिन पखांजूर विधानसभा क्षेत्र के कापसी उपस्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों सहित 7 स्टाप काम में लापरवाही बरत रहे हैं.

चपरासी के भरोसे उपस्वास्थ्य केंद्र

दरअसल उपस्वास्थ्य केंद्र में कुल सात कर्मचारी पदस्थ हैं, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि इलाज के लिए अस्पताल जाने पर कोई मौजूद नहीं रहता है. जिससे उन्हें मजबूरी में इलाज कराने के लिए प्राइवेट अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ता है.

सर्वसुविधा युक्त है पर जिम्मेदार नदारद
कापसी के उपस्वास्थकेन्द्र सर्वसुविधायुक्त केंद्र हैं जहाँ मरीजों के लिए opd के साथ भर्ती रखने के लिए बेड, प्रसव के लिए OT, लैव, औषधि भंडार सहित सभी उपकरण मौजूद हैं.

कापसी के उपस्वास्थकेन्द्र में कोई डॉक्टर उपस्थित नहीं रहते हैं. जबकि यहां प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस. शेन्डे, डॉ.प्रीतिलता दास ए.एम.ओ और भुबनेश्वरी बिस्वाश स्टाफ नर्स सहित 7 स्टाफ पदस्थ हैं.

Intro:ऐंकर - शासन द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य सुबिधा के लिए गांव गांव में उपस्वास्थकेन्द्र खोला गया जहाँ सभी केंद्र में एक डॉक्टर सहित केंद्र में एक आर एम ए की पदस्त किया ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो।दरअसल हम बात कर रहे हैं कापसी उपस्वास्थकेन्द्र की कापसी के उपस्वास्थकेन्द्र सर्वसुविधायुक्त केंद्र हैं जहाँ मरीजों के लिए opd के साथ भर्ती रखने के लिए बेड,प्रसव के लिए ot,लैव,औषधि भंडार सहित सभी उपकरण मौजूद हैं नहीं है तो डॉक्टर एवं आर एम ए की उपस्थिति।।
Body:बतादे की कापसी के उपस्वास्थकेन्द्र में कोई डॉक्टर उपस्थित नहीं रहते हैं जबकि वहाँ पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस.शेन्डे,डॉ.प्रीतिलता दास ए.एम.ओ एवं श्रीमती भुबनेश्वरी बिस्वाश स्टाफ नर्स सहित अन्य 7 स्टाफ पदस्त हैं मगर देखा गया है कि जिम्मेदार डॉ एस शेन्डे वह हमेशा अनुपस्थित रहते हैं मौके की फायदा उठाकर दूसरे जिम्मेदार डॉ. प्रीतिलता दास भी अपने जिम्मेदारी छोड़ कर घर पर ही ज्यादातर समय बिताते हैं जबकि उपस्वास्थकेन्द्र में हमेशा डॉक्टर एवं नर्स अनिवार्य रूप से मौजूद रहने की आदेश होता हैं क्योंकि opd के मरीजों के साथ साथ इमरजेंसी सेवाओ के लिए ततपर होना अनिवार्य है।गांव के लगभग मरीजों को ये पता है कि कापसी उपस्वास्थकेन्द्र में उपचार के लिए जाना महंगा पड़ता हैं जब कोई मरीज कापसी उपस्वास्थकेन्द्र में उपचार के लिए पहुचते तो वहाँ के चपरासी को डॉक्टर एवं नर्स को बुलाकर लाना पड़ता हैं तबतक मरीज बिस्तर पर तड़पते हुए डॉक्टर की राह ताकते रहना मजबूरी बन जाता हैं।

उपस्वास्थकेन्द्र में साफसफाई की अत्यंत आवश्यक होता हैं क्योंकि गंधेगी से ही ज्यादातर लोगों बीमार पड़ते हैं जबकि कापसी उपस्वास्थकेन्द्र के चारो तरफ बरसात में उगे हुए छोटे बड़े जंगली पौधे की अंबार लगा है कोई साफ सफाई की जिम्मेदारी उठाने को तैयार नहीं।सर्वसुविधायुक्त कापसी उपस्वास्थकेन्द्र अधिकारी एवं कर्मचारियों की लापरवाही से क्षेत्र के मरीजों को बोहत परेशानी का सामना करना पड़ता हैं मजबूरन मरीजों को निजी अस्पतालों में दस्तक शरण लेना पड़ता हैं
उपस्वास्थकेन्द्र कापसी के लाचार व्यवस्था पर यूका कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राजदीप हालदार ने छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के पक्ष लेते हुए बताया कि ऐसा शिकायत पहले कभी नहीं आया जबकि बास्तविक परिस्थिति कुछ और बयान कर रहे हैं पूरे के पूरे उपस्वास्थकेन्द्र कापसी अव्यवस्थाओ में संचालित हो रहे हैं सभी बेड खाली पड़ा है परिसर पर गंधेगी की आलम पड़ा हुआ है क्षेत्र के मरीज मजबूरन निजी अस्पतालों में शरण लेने को मजबूर हो रहे हैं।
Conclusion:अव देखने वाली बात ये होगी कि कबतक जिम्मेदार अधिकारी कापसी उपस्वास्थकेन्द्र में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मचारियों पर सख्ती से पेश आते हैं और अस्पताल परिसर में कबतक साफ सफाई किया जाता हैं

बाइट 01 - दुलाल राम मरकाम(भृत्य कापसी उपस्वास्थकेन्द्र)

बाइट 02- शंकर साहा कापसी(सफेद लाइनिंग शार्ट)

बाइट 03 - आनंद साहा कापसी(गले में लाल रंग के ताबीज)

बाइट 04 - दीपेश साहा कापसी(पिंक टीशर्ट)

बाइट 05 - राजदीप हालदार(जिला यूका उपाध्यक्ष कांकेर सफेद शार्ट पर ब्लू रंग की छोटे फूल बने हैं)

रिपोर्टर - देबाशीष बिस्वास पखांजूर 7587849010,6266609661
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.