कांकेरः शासन ने ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए गांव-गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र खोला है. लेकिन पखांजूर विधानसभा क्षेत्र के कापसी उपस्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों सहित 7 स्टाप काम में लापरवाही बरत रहे हैं.
दरअसल उपस्वास्थ्य केंद्र में कुल सात कर्मचारी पदस्थ हैं, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि इलाज के लिए अस्पताल जाने पर कोई मौजूद नहीं रहता है. जिससे उन्हें मजबूरी में इलाज कराने के लिए प्राइवेट अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ता है.
सर्वसुविधा युक्त है पर जिम्मेदार नदारद
कापसी के उपस्वास्थकेन्द्र सर्वसुविधायुक्त केंद्र हैं जहाँ मरीजों के लिए opd के साथ भर्ती रखने के लिए बेड, प्रसव के लिए OT, लैव, औषधि भंडार सहित सभी उपकरण मौजूद हैं.
कापसी के उपस्वास्थकेन्द्र में कोई डॉक्टर उपस्थित नहीं रहते हैं. जबकि यहां प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस. शेन्डे, डॉ.प्रीतिलता दास ए.एम.ओ और भुबनेश्वरी बिस्वाश स्टाफ नर्स सहित 7 स्टाफ पदस्थ हैं.