कांकेर: शासकीय वीर गेंद सिंह कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने कैंडिल मार्च निकाला. हैदराबाद की महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद की गई निर्मम हत्या के विरोध में सोमवार को शासकीय वीर गेंद सिंह महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर से रैली निकाली. और पुराना बाजार स्थित सुभाष चंद्र बोस चौक से नया बाजार अम्बेडकर चौक तक कैंडल मार्च निकाला.
अम्बेडकर चौक पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रख कर दिशा को श्रद्धांजलि दी तथा उसके हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की.
महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कराने और आरोपियों को कठोर सजा देने की मांग की है. ताकि इस तरह की घिनौनी वारदात करने वाले कभी ऐसी हरकत करने की हिम्मत नहीं कर सके.