ETV Bharat / state

Kanker Massive Road Accident: कांकेर में भीषण सड़क हादसे में 7 बच्चों की मौत - कोरर थाना क्षेत्र का मामला

कांकेर में कोरर थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ है. यहां स्कूली बच्चों को ले जा रहे ऑटो को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. इस दर्दनाक हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई है. एक बच्चा घायल है.

Kanker Massive Road Accident
कांकेर में भीषण सड़क हादसे
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 4:49 PM IST

Updated : Feb 9, 2023, 9:06 PM IST

कांकेर में भीषण सड़क हादसे में सात बच्चों की मौत

कांकेर: कांकेर में कोरर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां स्कूली बच्चों को लेकर जा रही ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 7 बच्चों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि ऑटो में 8 बच्चे सवार थे. यह कोरर थाना क्षेत्र का मामला है. इस दुर्घटना में ऑटो में सवार 2 बच्चों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं पहले 3 बच्चों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. फिर 2 और बच्चों की भी मौत हो गई.

कैसे हुआ हादसा: कोरर थाना अंतर्गत स्कूल की छुट्टी होने के बाद 8 बच्चे एक ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे. इस दौरान आयुष केंद्र कोरर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. घटना इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. घटनास्थल पर ही दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई. दुर्घटना में घायल बच्चों सहित ऑटो ड्राइवर को जिला अस्पताल रेफर किया गया.

कांकेर के एडिशनल एसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि ''ये स्कूली बच्चे थे, जो छुट्टी होने के बाद स्कूल से वापस लौट रहे थे. भानुप्रतापपुर से आ रहे ट्रक से एक्सिडेंट हुआ है. सात बच्चों की मौत हो गई है. एक बच्चे की हालत नाजुक है. उसे रायपुर रेफर किया गया है. इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है. उसकी पतासाजी की जा रही है. हमने उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई है.''

भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि''यह हृदय विदारक घटना है. हम हर संभव मदद करेंगे. सीएम भूपेश बघेल ने भी दुख जताया है.''


हादसे पर सीएम भूपेश ने जताया दुख: सीएम भूपेश बघेल ने कांकेर में हुए इस हादसे पर दुख जताया है. सीएम भूपेश ने कहा है कि "कांकेर जिला के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर से दुर्घटना में स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत का समाचार बेहद दुखद है. बच्चे गंभीर रूप से घायल भी हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है. ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दे. प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश हैं."

मृतक बच्चों की उम्र 5 से 7 साल: इस हादसे में 7 बच्चों की मौत हुई है. सभी बच्चों की उम्र 5 से 7 साल के बीच है. तुएगुहान गांव की रुद्रादेवी की उम्र 6 वर्ष, तुएगुहान गांव के ही रुद्र कुमार की उम्र सात वर्ष, बनोली गांव की इशान मंडावी 4 साल की थी. अस्तरा गांव की मानव साहू की उम्र 6 वर्ष थी. इस हादसे में पीयूष गावडे, लीशांत गावडे और एक अन्य बालिका की मौत हुई है.

कांकेर में भीषण सड़क हादसे में सात बच्चों की मौत

कांकेर: कांकेर में कोरर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां स्कूली बच्चों को लेकर जा रही ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 7 बच्चों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि ऑटो में 8 बच्चे सवार थे. यह कोरर थाना क्षेत्र का मामला है. इस दुर्घटना में ऑटो में सवार 2 बच्चों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं पहले 3 बच्चों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. फिर 2 और बच्चों की भी मौत हो गई.

कैसे हुआ हादसा: कोरर थाना अंतर्गत स्कूल की छुट्टी होने के बाद 8 बच्चे एक ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे. इस दौरान आयुष केंद्र कोरर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. घटना इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. घटनास्थल पर ही दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई. दुर्घटना में घायल बच्चों सहित ऑटो ड्राइवर को जिला अस्पताल रेफर किया गया.

कांकेर के एडिशनल एसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि ''ये स्कूली बच्चे थे, जो छुट्टी होने के बाद स्कूल से वापस लौट रहे थे. भानुप्रतापपुर से आ रहे ट्रक से एक्सिडेंट हुआ है. सात बच्चों की मौत हो गई है. एक बच्चे की हालत नाजुक है. उसे रायपुर रेफर किया गया है. इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है. उसकी पतासाजी की जा रही है. हमने उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई है.''

भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि''यह हृदय विदारक घटना है. हम हर संभव मदद करेंगे. सीएम भूपेश बघेल ने भी दुख जताया है.''


हादसे पर सीएम भूपेश ने जताया दुख: सीएम भूपेश बघेल ने कांकेर में हुए इस हादसे पर दुख जताया है. सीएम भूपेश ने कहा है कि "कांकेर जिला के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर से दुर्घटना में स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत का समाचार बेहद दुखद है. बच्चे गंभीर रूप से घायल भी हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है. ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दे. प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश हैं."

मृतक बच्चों की उम्र 5 से 7 साल: इस हादसे में 7 बच्चों की मौत हुई है. सभी बच्चों की उम्र 5 से 7 साल के बीच है. तुएगुहान गांव की रुद्रादेवी की उम्र 6 वर्ष, तुएगुहान गांव के ही रुद्र कुमार की उम्र सात वर्ष, बनोली गांव की इशान मंडावी 4 साल की थी. अस्तरा गांव की मानव साहू की उम्र 6 वर्ष थी. इस हादसे में पीयूष गावडे, लीशांत गावडे और एक अन्य बालिका की मौत हुई है.

Last Updated : Feb 9, 2023, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.