ETV Bharat / state

कोटा में फंसे सरगुजा के छात्र कांकेर में क्वॉरेंटाइन - कोटा में फंसे सरगुजा के छात्र

लॉकडाउन के दौरान कोटा में फंसे सरगुजा के छात्रों और मजदूरों को कांकेर लाया गया है. सभी छात्रों को प्रयास के भवन में रुकवाया गया है.

student of Sarguja trapped in Kota is Quarantine in Kanker
बस से पहुंचे छात्र
author img

By

Published : May 2, 2020, 5:08 PM IST

कांकेर: लॉकडाउन में कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाया गया है. बस्तर संभाग के छात्रों को कांकेर में क्वॉरेंटाइन किया गया है. शनिवार को दो बसों में कुछ छात्र और मजदूरों को कांकेर लाया गया. छात्रों को प्रयास आवासीय विद्यालय भवन में रखा गया है. ये सभी छात्र सरगुजा संभाग के हैं.

सरगुजा के छात्र कांकेर में क्वॉरेंटाइन

पढ़ें-बिलासपुर: सशर्त होंगी शादियां, दूल्हा-दुल्हन के साथ 20 लोगों को शामिल होने की इजाजत

दो बसों में करीब 40 की संख्या में छात्रों और मजदूरों को कांकेर लाया गया है, सरगुजा के छात्रों को कांकेर लाने के पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है, जिला प्रशासन भी इस पर कुछ भी साफ जानकारी नहीं दे पा रहा है. सभी लोगों का मेडिकल चेकअप किया गया है, जिसके बाद इन्हें भवन के भीतर प्रवेश दिया गया है.

student of Sarguja trapped in Kota is Quarantine in Kanker
बस से पहुंचे छात्र

पहले से रुके छात्रों ने किया विरोध

इन छात्रों को भी प्रयास के भवन में रुकवाने के फैसले का यहां पहले से रुके बस्तर संभाग के छात्रों ने विरोध किया है, लेकिन प्रशासन की टीम ने उन्हें समझाइश दी है कि सभी की मेडिकल जांच के बाद ही उन्हें भवन के अंदर भेजा जा रहा है, इसमें डरने वाली कोई बात नहीं है.

कांकेर: लॉकडाउन में कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाया गया है. बस्तर संभाग के छात्रों को कांकेर में क्वॉरेंटाइन किया गया है. शनिवार को दो बसों में कुछ छात्र और मजदूरों को कांकेर लाया गया. छात्रों को प्रयास आवासीय विद्यालय भवन में रखा गया है. ये सभी छात्र सरगुजा संभाग के हैं.

सरगुजा के छात्र कांकेर में क्वॉरेंटाइन

पढ़ें-बिलासपुर: सशर्त होंगी शादियां, दूल्हा-दुल्हन के साथ 20 लोगों को शामिल होने की इजाजत

दो बसों में करीब 40 की संख्या में छात्रों और मजदूरों को कांकेर लाया गया है, सरगुजा के छात्रों को कांकेर लाने के पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है, जिला प्रशासन भी इस पर कुछ भी साफ जानकारी नहीं दे पा रहा है. सभी लोगों का मेडिकल चेकअप किया गया है, जिसके बाद इन्हें भवन के भीतर प्रवेश दिया गया है.

student of Sarguja trapped in Kota is Quarantine in Kanker
बस से पहुंचे छात्र

पहले से रुके छात्रों ने किया विरोध

इन छात्रों को भी प्रयास के भवन में रुकवाने के फैसले का यहां पहले से रुके बस्तर संभाग के छात्रों ने विरोध किया है, लेकिन प्रशासन की टीम ने उन्हें समझाइश दी है कि सभी की मेडिकल जांच के बाद ही उन्हें भवन के अंदर भेजा जा रहा है, इसमें डरने वाली कोई बात नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.