कांकेर: मायापुर पंचायत में महाराष्ट्र पहुंच मुख्य मार्ग पर सालों से नेताजी सुभषचंद्र बोष की मूर्ति खंडित थी. साथ ही मूर्ति के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ था. जिस पर सालो से जनप्रतिनिधि और पंचायत अनदेखी करते आ रहे थे.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की खंडित मूर्ति की खबर ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. खबर चलने के बाद पंचायत समिति और जनप्रतिनिधियों की आंख खुली और तत्काल खंडित मूर्ति की मरम्मत कराई गई. इसके अलावा मूर्ति के आसपास साफ-सफाई भी कराई गई.
4 साल से खंडित थी मूर्ति
सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति का दोनों हाथ करीब 4 सालों से टूटा हुआ था. जिस पर किसी भी जनप्रतिनिधि या जिम्मेदार ने ध्यान नहीं दिया था. ETV भारत की खबर पर संज्ञान लेते हुए जिम्मेदारों ने खंडित मूर्ति की रिपेयरिंग कर, मूर्ति पर रंग रोगन कराया है.
पत्रकारों पर हमले का विरोध, आप कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय की दीवार पर चिपकाया ज्ञापन
स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल
मूर्ति की मरम्मत होने के स्थानीय लोगों में खुशी देखने को मिल रही है. कई सालों से ग्रामीणों ने भी पंचायत में खंडित मूर्ति की शिकायत की थी. लेकिन कभी भी इस मूर्ति को सवांरने की ओर ध्यान नहीं दिया गया.
खबर का हुआ असर
मूर्ति बनने के बाद अब कोयलीबेड़ा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष किशोर मंडल ने मीडिया को धन्यवाद देते हुए बताया कि मीडिया में खबर चलते ही हमने तत्काल मायापुर पंचायत समिति के जरिेए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की खंडित मूर्ति की मरम्मत कर, आसपास साफ-सफाई कराई गई.