कांकेर: सिकसोड़ थाना क्षेत्र के कस्तूरा गांव में बुधवार को शादी कार्यक्रम में शराब नहीं मिलने पर बवाल मच गया. दूसरे गांव से आए 6 लड़कों ने मारपीट करते हुए एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. हमला ऐसे समय हुआ, जब सभी लोग शादी कार्यक्रम में मशगूल थे. चाकूबाजी की घटना के बाद गांववालों ने 2 आरोपियों को वहीं दबोचा और बंधक बना लिया, जबकि 4 आरोपी भाग निकले.
घटना का वीडियो आया सामने: गांव वालों ने जिन दो युवकों को पकड़ा है, उनका एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि गांववालों ने उन दोनों युवकों को रस्सियों से बांध कर रखा है. पुलिस को सूचना देने के बाद जब पुलिस पहुंची, तब दोनों आरोपियों को पुलिस को सौंपा गया. हालांकि सिकसोड थाना प्रभारी विद्यानंद भगत ने इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह वीडियो उसी शादी कार्यक्रम का बताया जा रहा है.
मामले पर क्या कहती है पुलिस: कस्तूरा थाना क्षेत्र में 14 जून की सुबह शादी कार्यक्रम में नाच-गाने के दौरान बवाल मच गया. शराब नहीं मिलने पर दूसरे गांव से पहुंचे लोगों ने जमकर हंगामा किया. मारपीट के बीच चाकू से भी हमला किया गया. शिकायत पर पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मारपीट कर चोट पहुंचाने, बलवा और जान से मारने के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज किया है.
आरोपियों को न्याययिक रिमांड पर भेजा गया जेल: मामले में हंसराज उइके ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. शिकायत के मुताबिक 14 जून की सुबह 6 बजे ग्राम कस्तूरा में शादी कार्यक्रम चल रहा था. शादी में कोदापाखा गांव के 6 लड़के पहुंचे थे. वे सुबह करीब 6 बजे हंसराज के मामा के लड़के को दारू पिलाने के लिए बोल रहे थे. इस दौरान आरोपियों ने गाली गलौच कर उसे जान से मारने की धमकी दी. इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राधे, रंजीत, राकेश, विजेन्द्र नरेटी, विमल निषाद सभी निवासी कोदापाखा और सोमदेव जैन निवासी वसुखई थाना दुर्गूकोंदल को गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड में जेल भेजा गया है.