ETV Bharat / state

Murder in Kanker: दामाद ने कुल्हाड़ी मारकर कर दी ससुर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - बड़गांव पुलिस थाना

कांकेर के बड़गांव थाना क्षेत्र के ग्राम ताड़हूर में बेटी-दामाद के झगड़े में बीच बचाव करना ससुर को भारी पड़ गया. झगड़ा करने से मना करने पर गुस्साए दामाद ने अपने ससुर की हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी दामाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. father in law Murdered in Kanker

Son in law killed father in law with an axe
ससुर की हत्या का आरोपी दामाद गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 10:14 AM IST

कांकेर: बड़गांव पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम ताड़हूर में दामाद द्वारा ससुर की हत्या करने का मामला सामने आया है. बेटी-दामाद को विवाद करने मना करने पर घर जमाई रह रहे दामाद ने ससुर की हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दामाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरा मामला बड़गांव थाना क्षेत्र का है.

कुल्हाड़ी से ससुर पर किया हमला: बड़गांव थाना के ग्राम ताड़हूर में स्कूल पारा निवासी मंगतूराम उसेंडी 10 जून की रात दस बजे अपनी पत्नी से विवाद कर रहा था. इसी दौरान मंगतूराम का ससुर मनकूराम नुरूटी ने उसे विवाद करने मना किया. ससुर ने कहा था कि हमेशा लड़ाई झगड़ा करते हो, मेरे घर से निकल जाओ. यह बात दामाद को नगवार गुजरी और उसने पास में ही रखे कुल्हाड़ी से ससुर के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिया. हमले में ससुर वहीं लहू लुहान होकर गिर पड़ा.

Wife Killed Husband: आधी रात दुपट्टे से गला घोंटकर पति को मारा, फिर लाश के पास बैठकर जलाने लगी खुद के बाल
रायपुर में दिनदहाड़े मर्डर का मामला, तीन आरोपी गिरफ्तार
Bilaspur Crime : अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, लव ट्रायंगल में हुई थी युवक की हत्या

ससुर का हत्यारा दामाद गिरफ्तार: : मौके पर मौजूद बच्चे ने तत्काल घटना की सूचना अपने मामा को दी. परिवार के लोग भी फौरन वहां पहुंचे और लहू लुहान पड़े बुजुर्ग को उठाया. तब तक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. ग्रामीणों ने तत्काल बड़गांव पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. हत्यारे दामाद मंगतूराम उसेंडी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

कांकेर: बड़गांव पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम ताड़हूर में दामाद द्वारा ससुर की हत्या करने का मामला सामने आया है. बेटी-दामाद को विवाद करने मना करने पर घर जमाई रह रहे दामाद ने ससुर की हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दामाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरा मामला बड़गांव थाना क्षेत्र का है.

कुल्हाड़ी से ससुर पर किया हमला: बड़गांव थाना के ग्राम ताड़हूर में स्कूल पारा निवासी मंगतूराम उसेंडी 10 जून की रात दस बजे अपनी पत्नी से विवाद कर रहा था. इसी दौरान मंगतूराम का ससुर मनकूराम नुरूटी ने उसे विवाद करने मना किया. ससुर ने कहा था कि हमेशा लड़ाई झगड़ा करते हो, मेरे घर से निकल जाओ. यह बात दामाद को नगवार गुजरी और उसने पास में ही रखे कुल्हाड़ी से ससुर के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिया. हमले में ससुर वहीं लहू लुहान होकर गिर पड़ा.

Wife Killed Husband: आधी रात दुपट्टे से गला घोंटकर पति को मारा, फिर लाश के पास बैठकर जलाने लगी खुद के बाल
रायपुर में दिनदहाड़े मर्डर का मामला, तीन आरोपी गिरफ्तार
Bilaspur Crime : अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, लव ट्रायंगल में हुई थी युवक की हत्या

ससुर का हत्यारा दामाद गिरफ्तार: : मौके पर मौजूद बच्चे ने तत्काल घटना की सूचना अपने मामा को दी. परिवार के लोग भी फौरन वहां पहुंचे और लहू लुहान पड़े बुजुर्ग को उठाया. तब तक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. ग्रामीणों ने तत्काल बड़गांव पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. हत्यारे दामाद मंगतूराम उसेंडी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.