कांकेर: अन्तागढ़ में पीडीएस का चावल चार ट्रकों में भरकर लाया गया है. ट्रकों के ड्राइवर और कंडक्टर महासमुंद, बालोद, बिलासपुर जिले के हैं, पिछले 8-10 दिन से चावल खाली नहीं होने के कारण अन्तागढ़ में रुके हुए हैं. वहीं लॉकडाउन होने के कारण उनके पास राशन भी नहीं था. जिसकी जानकारी अन्तागढ़ के सेवाभाव समिति को मिला.
जिसके बाद सेवा भाव समिति ने चारो ट्रकों के ड्राइवर और कंडक्टर लिए चावल, दाल, आलू, प्याज, सब्जियों आदि राशन की समान उपलब्ध कराई है. सेवा भाव समिति ने मास्क देते हुए कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी ट्रकों के ड्राइवर और कंडक्टर को दी है. वहीं इस समय पूरे देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लागू है.
जरूरतमंदों को सहयोग दे रही सेवा समिति
जिसके कारण गरीब मजदूरों को जो प्रभाव पड़ा है, उसमें सहयोग और चावल, दाल बांटने के लिए सेवा भाव समिति का खासा योगदान है. इस दौरान सेवा भाव समिति हर वक्त जरूरतमंदों को तत्परता से सहयोग करते आ रहे है.