कांकेर: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरोना के प्रभारी एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (Senior medical officer attacked) डॉक्टर सुशील गुप्ता (dr sushil gupta)पर दो अज्ञात नकाबपोशों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमला करने के साथ ही उनकी और उनकी पत्नी की डंडे से पिटाई भी कर दी. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी जानकारी लेने के बाद संदिग्धों से पूछताछ कर रही हैं. डॉक्टर दंपती से मारपीट इतनी ज्यादा की गई है कि दोनों का हाथ पूरी तरह सूज गया है.
मंगलवार देर रात को डॉक्टर सुशील गुप्ता के निवास पर दो युवक पहुंचे और इलाज कराने के बहाने आवाज लगाई. जैसे ही डॉक्टर निकले तो उनकी डंडे से पिटाई शुरू कर दी. इसी दौरान बीच बचाव करने उनकी पत्नी पहुंची तो बदमाशों ने उन्हें भी जमकर डंडे से पीट दिया. पीड़ित दंपती ने जब जोर-जोर से बचाओ-बचाओ की आवाज लगाई तो दोनों नकाबपोश भाग खड़े हुए. कुछ ही देर बाद ग्रामीण और अस्पताल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी मिलते ही गांव के पूर्व उपसरपंच और विधायक जनप्रतिनिधि गफ्फार मेमन भी पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी.
डॉक्टर सुशील गुप्ता (dr sushil gupta) ने बताया कि ' सुबह एक शख्स अस्पताल पहुंचा था. जो जोर-जोर से बात कर रहा था. जिसे मैंने धीरे से बात करने को कहा था. इसी तरह होटल में काम करने वाली एक महिला को अस्पताल से पानी ले जाने से मना किया था. उसके बाद शाम को ये घटना घटी. शाम को अचानक दो लड़के हाथ में डंडा लिए गमछा बांधकर अस्पताल पहुंचे और डंडों से मारना शुरू कर दिया'. डॉक्टर ने दो नकाबपोश बदमाशों में से एक को पहचानने का दावा किया और डॉक्टरों की सुरक्षा करने और आरोपियों पर कार्रवाई की बात कहीं.
उनकी पत्नी ने कहा कि ' सरोना में 35 साल से सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे डॉक्टर साहब की जान लेने आए थे. बीचबचाव में उन्हें काफी चोट लगी हैं'.
चौकी प्रभारी अजय साहू ने बताया कि ' बीती रात करीब साढ़े 8 बजे इलाज कराने के बहाने पहुंचे और उनके साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगे. इसी दौरान उनकी पत्नी पहुंची तो उन्हें भी पीटना शुरू कर दिया. गांव के दो लोगों के रूप में आरोपियों की पहचान हुई हैं. आगे की कार्रवाई जारी है' .
कोरिया में फांसी के फंदे में लटका मिला महिला का शव
इधर घटना को लेकर दूसरे डॉक्टरों और अस्पताल प्रबंधकों में दहशत का माहौल है. इससे पहले भी ग्राम सरोना में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है. जिसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. चौकी प्रभारी अजय साहू ने बताया कि हम मामले को गंभीरता से देखते हुए बारीकी से जांच कर रहे हैं. प्रभारी ने जल्द आरोपी के पकड़े जाने का दावा किया है. ग्रामीणों ने बताया कि डॉ सुशील गुप्ता हर समय मरीजों का इलाज करने के लिए तत्पर रहते हैं. चाहे कितनी रात ही क्यों ना हो. ऐसे में इस तरह की घटना किसी की समझ से परे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस कब तक आरोपियों को पकड़ने में कामयाब होती है.