कांकेर: मोहब्बत के चक्कर में लोग न जाने क्या-क्या कर बैठते हैं. ऐसा ही कुछ कांकेर में भी हुआ. यहां एक युवक प्यार में पड़कर चोर बन गया. जिले के चारामा में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को सैर कराने के लिए स्कूटी चोरी कर ली, लेकिन बाद में वह पकड़ा गया. पुलिस ने नाबालिग और उसके दोस्त को स्कूटी चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. (Scooty theft accused arrested in Kanker)
क्या है पूरा मामला: चारामा थाना प्रभारी नितिन तिवारी (Charama police station in charge Nitin Tiwari) ने बताया कि "21 वी बटालियन भारत रक्षित छ.स बल कैम्प करकाभाट बालोद के जवान उमेन्द्र राम ध्रुव ने घर से स्कूटी चोरी होने की शिकायत चारामा थाने में दर्ज कराई थी. जिस पर जांच चल रही थी. इसी दौरान मामले में नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया गया. मामले में नाबालिग के साथ उसका दोस्त भी आरोपी है. उसने भिरौद के पास नदी किनारे मरून कलर की स्कूटी को काले रंग में कलर कर दिया ताकि उसकी पहचान न हो सके.
बेमेतरा के सर्राफा बाजार में चोरी के आभूषण बेचते युवक गिरफ्तार
गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए की थी चोरी: चोरी के मामले में पकड़े जाने के बाद आरोपी ने पूरे मामले का खुलासा किया. नाबालिग के अनुसार स्कूटी से गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए स्कूटी चोरी की थी. दोस्त की मदद से स्कूटी के रंग को बदलवाया. इसके बाद गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए स्कूटी से रायपुर गया. रायपुर में गर्लफ्रेंड को घुमाने के बाद वापस कांकेर पहुंचा." जहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया. आरोपी ने स्कूटी चोरी की बात कबूल कर ली है. नाबालिग को बाल न्यायालय में पेश किया गया.