ETV Bharat / state

Kanker: पीएम श्री योजना के लिए चुने गए कांकेर के 9 स्कूल

author img

By

Published : Apr 1, 2023, 10:08 PM IST

कांकेर में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा को लेकर हो रहे बदलाव का असर दिखने लगा है. इस बार जिले के रिकाॅर्ड 9 विद्यालयों का चयन पीएम श्री योजना के लिए किया गया गया. जिला स्तर पर 21 स्कूलों की लिस्ट भेजी गई थी, जिनमें से मेरिट के आधार पर स्कूलों का चयन किया गया है. इसी सत्र से एक्सीलेंट स्कूल के रूप में पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी.PM Shri scheme

schools of kanker selected for pm shri scheme
पीएम श्री योजना के लिए चुने गए कांकेर के 9 स्कूल

कांकेर: केंद्र सरकार ने पीएम श्री योजना के लिए विद्यालयों की चयन सूची जारी की है. इनमें कांकेर के 9 विद्यालय चुने गए हैं. योजना के लिए सभी विकासखंड से तीन-तीन विद्यालयों की सूची मांगी गई थी. चयनित विद्यालयों की सूची में सर्वाधिक भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ विकासखंड के दो-दो विद्यालय हैं. इन विद्यालयाें में नए शिक्षण सत्र से बच्चों को एक्सीलेंट स्कूल की तरह शिक्षा मिलेगी.

शिक्षा विभाग ने 72 स्कूलों की भेजी थी लिस्ट: पीएम श्री योजना के लिए जिले से 138 विद्यालयों की सूची तैयार कर प्रारंभिक सत्यापन किया गया था. इनमें से जिला शिक्षा विभाग ने निर्धारित मापदंड के मुताबिक 72 विद्यालयों की अंतिम सूची तैयार की. इस पर लोक शिक्षण संचानालय ने हर विकासखंड से तीन-तीन विद्यालयें की सूची मांगी. जिले के सात विकासखंडों से विद्यालयों का चयन कर 21 स्कूलों की सूची केंद्र सरकार भेजी गई थी, जिसमें 9 विद्यालयों का चयन हुआ है.

भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ के ज्यादा स्कूल: कांकेर के सात विकासखंडों में सबसे अधिक भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ विकासखंड के दो-दो विद्यालय, कांकेर, चारामा, नरहरपुर, कोयलीबेड़ा, दुर्गूकोंदल विकासखंड के एक-एक विद्यालयों को सूची में शामिल किया गया है. चयनित विद्यालयों में नए शिक्षण सत्र 2023-24 में पढ़ाई शुरू होगी.

इन विद्यालयों के किया गया है चयन: अंतागढ़ से शासकीय प्राथमिक शाला उपरपारा सारंडी और शासकीय प्राथमिक शाला अंतागढ़, भानुप्रतापपुर से शासकीय प्राथमिक शाला बोगर और शासकीय प्राथमिक शाला संजयपारा, कांकेर से प्राथमिक शाला केंवटीनटोला, चारामा से प्राथमिक शाला दरगहन, दुर्गूकोंदल से बालक प्राथमिक शाला कोड़ेकुर्से, नरहरपुर से बालक प्राथमिक शाला सरोना और कोयलीबेड़ा से बालक प्राथमिक शाला पीव्ही-86 का चयन हुआ है.

छात्रों के बीच बैठकर कलेक्टर ने शिक्षकों की योग्यता जांची



जानिए क्या है पीएम श्री योजना: राज्य सरकार की ओर से छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. वहीं केंद्र सरकार पीएम श्री योजना के तहत चयनित स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिशें लागू करते हुए बच्चों के लिए सुरक्षित, प्रोत्साहित और स्किल डेवलपमेंट में पारंगत बनाने इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रैक्टिकल आदि पर आधारित पढ़ाई की व्यवस्था करती है. साथ ही चयनित विद्यालय में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट क्लास, प्ले ग्राउंड और आधुनिक इंफ्रास्टक्चर विकसित किया जाता है. एक विद्यालय को योजना में शामिल करने के लिए एक करोड़ 87 लाख रुपए मिलते हैं.

स्कूलों का चयन कांकेर की उपलब्धि: जिला मिशन समन्वयक आरपी मीरे ने कहा कि "स्कूलों का चयन जिले के लिए उपलब्धि है. चयनित स्कूल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में जाने जाएंगे. पीएम श्री योजना के तहत चयनित विद्यालयों का मेरिट परिणाम के आधार पर हुआ है."

कांकेर: केंद्र सरकार ने पीएम श्री योजना के लिए विद्यालयों की चयन सूची जारी की है. इनमें कांकेर के 9 विद्यालय चुने गए हैं. योजना के लिए सभी विकासखंड से तीन-तीन विद्यालयों की सूची मांगी गई थी. चयनित विद्यालयों की सूची में सर्वाधिक भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ विकासखंड के दो-दो विद्यालय हैं. इन विद्यालयाें में नए शिक्षण सत्र से बच्चों को एक्सीलेंट स्कूल की तरह शिक्षा मिलेगी.

शिक्षा विभाग ने 72 स्कूलों की भेजी थी लिस्ट: पीएम श्री योजना के लिए जिले से 138 विद्यालयों की सूची तैयार कर प्रारंभिक सत्यापन किया गया था. इनमें से जिला शिक्षा विभाग ने निर्धारित मापदंड के मुताबिक 72 विद्यालयों की अंतिम सूची तैयार की. इस पर लोक शिक्षण संचानालय ने हर विकासखंड से तीन-तीन विद्यालयें की सूची मांगी. जिले के सात विकासखंडों से विद्यालयों का चयन कर 21 स्कूलों की सूची केंद्र सरकार भेजी गई थी, जिसमें 9 विद्यालयों का चयन हुआ है.

भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ के ज्यादा स्कूल: कांकेर के सात विकासखंडों में सबसे अधिक भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ विकासखंड के दो-दो विद्यालय, कांकेर, चारामा, नरहरपुर, कोयलीबेड़ा, दुर्गूकोंदल विकासखंड के एक-एक विद्यालयों को सूची में शामिल किया गया है. चयनित विद्यालयों में नए शिक्षण सत्र 2023-24 में पढ़ाई शुरू होगी.

इन विद्यालयों के किया गया है चयन: अंतागढ़ से शासकीय प्राथमिक शाला उपरपारा सारंडी और शासकीय प्राथमिक शाला अंतागढ़, भानुप्रतापपुर से शासकीय प्राथमिक शाला बोगर और शासकीय प्राथमिक शाला संजयपारा, कांकेर से प्राथमिक शाला केंवटीनटोला, चारामा से प्राथमिक शाला दरगहन, दुर्गूकोंदल से बालक प्राथमिक शाला कोड़ेकुर्से, नरहरपुर से बालक प्राथमिक शाला सरोना और कोयलीबेड़ा से बालक प्राथमिक शाला पीव्ही-86 का चयन हुआ है.

छात्रों के बीच बैठकर कलेक्टर ने शिक्षकों की योग्यता जांची



जानिए क्या है पीएम श्री योजना: राज्य सरकार की ओर से छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. वहीं केंद्र सरकार पीएम श्री योजना के तहत चयनित स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिशें लागू करते हुए बच्चों के लिए सुरक्षित, प्रोत्साहित और स्किल डेवलपमेंट में पारंगत बनाने इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रैक्टिकल आदि पर आधारित पढ़ाई की व्यवस्था करती है. साथ ही चयनित विद्यालय में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट क्लास, प्ले ग्राउंड और आधुनिक इंफ्रास्टक्चर विकसित किया जाता है. एक विद्यालय को योजना में शामिल करने के लिए एक करोड़ 87 लाख रुपए मिलते हैं.

स्कूलों का चयन कांकेर की उपलब्धि: जिला मिशन समन्वयक आरपी मीरे ने कहा कि "स्कूलों का चयन जिले के लिए उपलब्धि है. चयनित स्कूल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में जाने जाएंगे. पीएम श्री योजना के तहत चयनित विद्यालयों का मेरिट परिणाम के आधार पर हुआ है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.