कांकेर: जिले में आज बड़ा हादसा होते होते टल गया. करीब 3 बजे तेज रफ्तार दुबे ट्रेवल्स की बस ने मेटाडोर को टक्कर मार दी और बस अनियंत्र होकर डिवाइडर में जा टकराई. इसमें बस में सवार दर्जनभर लोगों को मामूली चोटें आई है. घायलों को इलाज के लिए चारामा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सड़क हादसा लखनपुरी बाजार चौक के पास की है. दोपहर 3 बजे दुबे ट्रेवल्स ओवर टेक करने के कारण मेटाडोर से जा भिड़ी. बस अनियंत्रित होकर डीवाइडर में जाकर फंस गई. घटना की जानकारी पर तुरंत यातायात प्रभारी मौके पर पहुंच गए. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. राष्ट्रीय राजमार्ग में लगातार हो रहीं सड़क दुर्घटनाओं व तेज रफ्तार वाहनों पर नकेल कसने के लिए 2 हाईवे पेट्रोलिंग गाड़ी लगातार गस्त करते रहती है. इसके बावजूद भी कई चालक अपने वाहन को सड़क के किनारे बिना पार्किंग के खड़ा कर देते हैं. ऐसे में हर वक्त हादसे का डर बना रहता है.
बीजापुर में सड़क हादसा
बीजापुर में भी सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. शिवम पांडेय जगदलपुर क्राइस्ट कॉलेज में बीएससी का छात्र था. छुट्टी मिलने पर वह अपने घर लौट रहा था. इस दौरान बस ने उसे टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
दिसंबर महीने में सड़क दुर्घटनाओं के मामले-
- 28 दिसंबर को बेमेतरा के देवकर के पास नवकेशा मोड़ पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई है.
- 27 दिसंबर को डोंगरगांव में एक भीषण सड़क में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई.
- 26 दिसंबर को सरगुजा के सीतापुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई.
- 25 दिसंबर को सूरजपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई.
- 24 दिसंबर को जशपुर के तुमला थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई थी. हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई
- 20 दिसंबर को धमतरी में ट्रक और कार की आपस में भिड़ंत हो गई था. हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है.
- 12 दिसंबर को कोरबा में मजदूरों से भरा पिकअप पलटने से 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए है. इसमें 5 गंभीर रूप से घायल हुए थे.
- 10 दिसंबर को जांजगीर-चांपा में कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई है.
- 5 दिसंबर को बेमेतरा में 4 अलग-अलग सड़क हादसे में 3 की मौत हो गई है. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है.
- 5 दिसंबर को बेमेतरा में सड़क हादसे में मोपेड सवार की मौत हो गई.
- 2 दिसंबर को कोरबा में सड़क दुर्घटना में CAF के जवान की मौत की मौत.
- 1 दिसंबर को कोंडागांव में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत.
- 1 दिसंबर को केशकाल के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर एक ट्रेलर दुर्घटना का शिकार हो गया. हादसे के बाद नेशनल हाइवे 4 घंटे तक जाम रहा.
- 1 दिसंबर को कोरबा में बस ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला दिया. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई है.
- 1 दिसंबर को कोरबा के कटघोरा में तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मारी. एक की मौत और 2 घायल हुए.