कांकेर: कोरोना संकट के समय में छत्तीसगढ़ सरकार ने गरीब परिवारों को दो महीने का राशन फ्री में देने की घोषण की थी, जिसके बाद से छत्तीसगढ़ राशन विक्रेता मुफ्त में दिए जाने वाले चावल और अन्य सामग्रियों का वितरण लगातार करते आ रहे हैं. इस पर राशन विक्रेता संघ के अध्यक्ष रामदेव सिन्हा का कहना है कि, पूरे प्रदेशभर में राशन विक्रेता संघ शासन की ओर से चलाए जाने वाली योजनाओं का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन कर रहे हैं. ऐसे में शासन की ओर से उन्हें कोरोना से निपटने के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी मास्क या सैनिटाइजर नहीं दिया गया है.
रामदेव सिन्हा ने बताया कि 'चावल वितरण के बाद कमीशन के रूप में दी जाने वाली राशि भी राशन विक्रेता को नहीं मिली है. ऐसे में हमें अपने परिवार को पालने में परेशानी हो रही है. शासन को हमारे लिए भी सोचना चाहिए. क्योंकि हमें किसी प्रकार का कोई भत्ता भी नहीं मिलता है. कुछ कमीशन से ही हमारे परिवार का भरण पोषण होता है. ऐसे में फ्री बांटने वाले चावल का भी कमीशन नहीं मिला है.' रामदेव ने सरकार से निवेदन किया है कि कमीशन जल्द से जल्द राशन विक्रेता को प्रदान की जाए. ताकि हम भी अपने परिवार को बेहतर ढंग से चला सकें.'