ETV Bharat / state

Ration scam case: कांकेर में राशन घोटाला, 5 साल बाद पूर्व बीजेपी सांसद का बेटा और बहू गिरफ्तार - kanker latest news

शासकीय उचित मूल्य दुकान के राशन में हेराफेरी मामले में 5 साल बाद पूर्व विधायक के बेटे और बहू पर पुलिस ने कार्रवाई की है. उचित मूल्य के दुकान में हेराफेरी करने वाले राशन विक्रेता और सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. वहीं पूरे मामले में संलिप्त सचिव के खिलाफ भी जांच जारी है.

Ration scam case
पूर्व बीजेपी सांसद का बेटा और बहू गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 12:24 AM IST

कांकेर: कांकेर टीआई शरद दुबे ने इस केस में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि खाद्य निरीक्षक सुनीता देवांगन ने दिनांक 24 नवम्बर 2017 को हेराफेरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस रिपोर्ट के मुताबिक शासकीय उचित मूल्य दुकान लारगांव मरकाटोला के सरपंच अन्नपुर्णा ठाकुर और विक्रेता अल्पेश सिंह ठाकुर पर हेराफेरी का आरोप लगा था. आरोपियों के खिलाफ में जांच अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कांकेर के पत्र क्र. 154 खादय के प्रतिवेदन पर थाना कांकेर में अपराध पंजीबद्ध कर जांच किया जा रहा था. जांच के दौरान आरोपी के खिलाफ साक्ष्य पाये जाने से आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया

पूर्व विधायक के बेटे और बहू पर आरोप: राशन हेरा फेरी मामले में जिन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है वह पूर्व स्व विधायक अघन सिंह ठाकुर 2003 में कांकेर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक चुने गए थे. 1977 में जनता पार्टी से कांकेर लोकसभा सांसद चुने गए थे. 2017 में उनके बेटे और बहू पर राशन में हेरा फेरी का आरोप लगा

क्या था FIR में: 2017 में सुनीता देवांगन नरहरपुर में खाद्य निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे. जिन्होंने उचित मूल्य की दुकान में राशन हेरा फेरी मामले में जांच उपरांत शिकायत किया था. जिसमें बताया गया कि ग्राम लारगांव मरकाटोला के शासकीय उचित मूल्य के दुकान के खाद्य सामग्री को लारगांव मरकाटोला के सरपंच अन्नपूर्णा ठाकुर और विक्रेता पति अल्पेश ठाकुर ने मिलकर शासकीय खाद्य सामग्री का वितरण न करते हुए हेराफेरी किया गया है.

यह भी पढ़ें: Converted community attacked in Kanker मुरागांव में मतांतरित समुदाय पर हमला, SP से शिकायत

पुलिस ने यह बताया: पुलिस से जानकारी अनुसार सात लाख इक्कीस हजार रुपए शासकीय मद में चालान के रूप में जमा करने का लिखा गया था. लेकिन आरोपियों ने अब तक राशि जमा नहीं कराई. वहीं ग्राम पंचायत लारगांव मरकटोला के अन्तर्गत संचालित छात्रवास, आश्रम को रेडी टू ईट योजना, मध्यान भोजन योजना के लिए भी दिए गए खाद्य सामग्रियों का आरोपियों ने सांठ-गांठ कर दूसरे जगह बेचकर आर्थिक लाभ कमाया.

कांकेर: कांकेर टीआई शरद दुबे ने इस केस में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि खाद्य निरीक्षक सुनीता देवांगन ने दिनांक 24 नवम्बर 2017 को हेराफेरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस रिपोर्ट के मुताबिक शासकीय उचित मूल्य दुकान लारगांव मरकाटोला के सरपंच अन्नपुर्णा ठाकुर और विक्रेता अल्पेश सिंह ठाकुर पर हेराफेरी का आरोप लगा था. आरोपियों के खिलाफ में जांच अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कांकेर के पत्र क्र. 154 खादय के प्रतिवेदन पर थाना कांकेर में अपराध पंजीबद्ध कर जांच किया जा रहा था. जांच के दौरान आरोपी के खिलाफ साक्ष्य पाये जाने से आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया

पूर्व विधायक के बेटे और बहू पर आरोप: राशन हेरा फेरी मामले में जिन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है वह पूर्व स्व विधायक अघन सिंह ठाकुर 2003 में कांकेर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक चुने गए थे. 1977 में जनता पार्टी से कांकेर लोकसभा सांसद चुने गए थे. 2017 में उनके बेटे और बहू पर राशन में हेरा फेरी का आरोप लगा

क्या था FIR में: 2017 में सुनीता देवांगन नरहरपुर में खाद्य निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे. जिन्होंने उचित मूल्य की दुकान में राशन हेरा फेरी मामले में जांच उपरांत शिकायत किया था. जिसमें बताया गया कि ग्राम लारगांव मरकाटोला के शासकीय उचित मूल्य के दुकान के खाद्य सामग्री को लारगांव मरकाटोला के सरपंच अन्नपूर्णा ठाकुर और विक्रेता पति अल्पेश ठाकुर ने मिलकर शासकीय खाद्य सामग्री का वितरण न करते हुए हेराफेरी किया गया है.

यह भी पढ़ें: Converted community attacked in Kanker मुरागांव में मतांतरित समुदाय पर हमला, SP से शिकायत

पुलिस ने यह बताया: पुलिस से जानकारी अनुसार सात लाख इक्कीस हजार रुपए शासकीय मद में चालान के रूप में जमा करने का लिखा गया था. लेकिन आरोपियों ने अब तक राशि जमा नहीं कराई. वहीं ग्राम पंचायत लारगांव मरकटोला के अन्तर्गत संचालित छात्रवास, आश्रम को रेडी टू ईट योजना, मध्यान भोजन योजना के लिए भी दिए गए खाद्य सामग्रियों का आरोपियों ने सांठ-गांठ कर दूसरे जगह बेचकर आर्थिक लाभ कमाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.