कांकेरः जिले की एक नाबालिग युवती से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर अपने जाल में फंसा कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इसको लेकर कांकेर थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि नाबालिग को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर आरोपी भगा ले गया. फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी को महाराष्ट्र के जलगांव से गिरफ्तार किया गया है.
थाने में दर्ज था नाबालिग के अपहरण का मामला
बता दें कि कांकेर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी कि नाबालिग लड़की (17 वर्ष) बिना किसी को कुछ बताये लापता हो गई है. नाबालिग के अपहृत होने की आशंका पर अज्ञात के विरुद्ध बीते 29 जून को मामला दर्ज किया गया था. साइबर सेल कांकेर की सहायता से अपहृता एवं अज्ञात आरोपी की खोजबीन शुरू की गई थी. जानकरी मिली थी कि नाबालिग महाराष्ट्र के जलगांव में है. कांकेर थाने से विशेष पुलिस टीम महाराष्ट्र गई और महाराष्ट्र के जलगांव स्थित जामनेर निवासी आरोपी राजेश रोहिदास राठौर पिता रोहिदास (23 वर्ष) के कब्जे से नाबालिग को बरामद कर लिया.
पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि फेसबुक के माध्यम से नाबालिग से दोस्ती कर बातचीत करता था. शादी का झांसा देकर पीड़िता को अपने साथ बहला-फुसलाकर भगा ले गया था. जलगांव में ही पीड़िता से दुष्कर्म किया था. पुलिस ने आरोपी को थाना कांकेर के अपराध क्रमांक 145/21 धारा 363, 366, 376 भादवि, 04, 06 पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.