ETV Bharat / state

कांकेर: धर्मातंरित महिला का शव दूसरे जगह दफनाने को लेकर थाने का किया घेराव

kanker crime news धर्मातंरित महिला के शव दफनाने को लेकर अंतागढ़ ब्लॉक के अमाबेड़ा क्षेत्र के ग्राम कुरुटोला विवाद हो गया है. ग्रामीण शव को जमीन से निकाल गांव के बाहर दफनाने की मांग कर रहे हैं. पुलिस फोर्स शांति बहाल करने में दिनभर गांव में जुटे रहे.

Protest front of Ambeda police station in kanker
शव दफनाने को लेकर को लेकर विवाद
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 11:02 PM IST

कांकेर: कांकेर जिले के आमाबेड़ा थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने आमाबेड़ा थाना का घेराव कर दिया है. धर्मातंरित महिला के शव को जमीन से निकाल गांव के बाहर दफनाने की मांग ग्रामीण कर रहे हैं. पूरा मामला अंतागढ़ ब्लॉक के अमाबेड़ा क्षेत्र के ग्राम कुरुटोला (Protest front of Ambeda police station in kanker) का है. ग्रामीण बस्तर संभाग में धर्मांतरण के बढ़ते मामले से नाराज हैं. kanker crime news

शव दफनाने को लेकर को लेकर विवाद

शव दफनाने को लेकर को लेकर विवाद: धर्मांतरित महिला का शव दफनाने को लेकर अमाबेडा क्षेत्र (Ambeda police station) में एक दिन पहले जमकर विवाद हुआ. तहसीलदार सहित पुलिस बल सूचना मिलते ही माहौल शांत करने मौके पर पहुंचे थे. ग्राम कुरुटोला में धर्मांतरित महिला का शव दफनाने के विरोध में आज भी आदिवासी समाज में भयंकर आक्रोश दिखा. दफन किए शव को निकालने अमाबेड़ा कुरुटोला के सैकड़ों आदिवासी जनजाति समाज के लोगों ने आमाबेड़ा थाना का घेराव किया है. इससे पहले आदिवासी एसडीएम अंतागढ़ के पास आवेदन लेकर पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: Kanker News: कांकेर में दबंगों की दबंगई, महिलाओं का घर तोड़कर जमीन कर दी समतल


"हमारे देवी देवताओं के गढ़ में धर्मांतरण का खेल नहीं चलने देंगे": आदिवासी समाज का कहना है कि "हमारे देवी देवताओं के गढ़ में हमारे आदिवासी रीति रिवाज, संस्कृति के क्षेत्र में धर्मांतरण का खेल और नियम नहीं चलने देंगे." इसी को लेकर भारी विवाद की स्थिति बनी हुई है. बिगड़ते माहौल को देखते हुए मौके पर तहसीलदार व पुलिस फोर्स शांति स्थापित करने में दिनभर जुटे रहे.

प्रशासन दोनों पक्षों को समझाने में जुटी: पूरे बस्तर संभाग में धर्मांतरण के कई मामले पिछले साल से लगातार देखे जा रहे हैं. धर्मांतरण के विरोध में आदिवासी समाज द्वारा चक्काजाम और ज्ञापन का सिलसिला लगातार चल रहा है. विवाद को देखते प्रशासन दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश में लगा हुआ है.

कांकेर: कांकेर जिले के आमाबेड़ा थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने आमाबेड़ा थाना का घेराव कर दिया है. धर्मातंरित महिला के शव को जमीन से निकाल गांव के बाहर दफनाने की मांग ग्रामीण कर रहे हैं. पूरा मामला अंतागढ़ ब्लॉक के अमाबेड़ा क्षेत्र के ग्राम कुरुटोला (Protest front of Ambeda police station in kanker) का है. ग्रामीण बस्तर संभाग में धर्मांतरण के बढ़ते मामले से नाराज हैं. kanker crime news

शव दफनाने को लेकर को लेकर विवाद

शव दफनाने को लेकर को लेकर विवाद: धर्मांतरित महिला का शव दफनाने को लेकर अमाबेडा क्षेत्र (Ambeda police station) में एक दिन पहले जमकर विवाद हुआ. तहसीलदार सहित पुलिस बल सूचना मिलते ही माहौल शांत करने मौके पर पहुंचे थे. ग्राम कुरुटोला में धर्मांतरित महिला का शव दफनाने के विरोध में आज भी आदिवासी समाज में भयंकर आक्रोश दिखा. दफन किए शव को निकालने अमाबेड़ा कुरुटोला के सैकड़ों आदिवासी जनजाति समाज के लोगों ने आमाबेड़ा थाना का घेराव किया है. इससे पहले आदिवासी एसडीएम अंतागढ़ के पास आवेदन लेकर पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: Kanker News: कांकेर में दबंगों की दबंगई, महिलाओं का घर तोड़कर जमीन कर दी समतल


"हमारे देवी देवताओं के गढ़ में धर्मांतरण का खेल नहीं चलने देंगे": आदिवासी समाज का कहना है कि "हमारे देवी देवताओं के गढ़ में हमारे आदिवासी रीति रिवाज, संस्कृति के क्षेत्र में धर्मांतरण का खेल और नियम नहीं चलने देंगे." इसी को लेकर भारी विवाद की स्थिति बनी हुई है. बिगड़ते माहौल को देखते हुए मौके पर तहसीलदार व पुलिस फोर्स शांति स्थापित करने में दिनभर जुटे रहे.

प्रशासन दोनों पक्षों को समझाने में जुटी: पूरे बस्तर संभाग में धर्मांतरण के कई मामले पिछले साल से लगातार देखे जा रहे हैं. धर्मांतरण के विरोध में आदिवासी समाज द्वारा चक्काजाम और ज्ञापन का सिलसिला लगातार चल रहा है. विवाद को देखते प्रशासन दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश में लगा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.