कांकेर: कांकेर शहर से गुजरने वाली एनएच-30 के सड़क के गड्ढों ने रविवार देर शाम प्रधानाध्यापक की जान ले ली. कांकेर घड़ी चौक के पास अलबेला पारा से प्रधानाध्यापक बाइक से आ रहे थे, तभी गड्ढे में बाइक चली गई. प्रधानाध्यापक अपना संतुलन खो बैठे. इसी दौरान ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. अस्पताल ले जाते समय प्रधानाध्यापक ने दम तोड़ दिया. घटना के तत्काल बाद ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: धमतरी में हत्या के मामले में हुआ इजाफा
कांकेर में सड़क हादसा कैसे हुआ: बताया जा रहा है कि प्रधानाध्यापक झरिया राम कुंजाम निवासी सरंगपाल कांकेर अलबेला पारा की ओर से बाइक से आ रहे थे. घड़ी चौक में पहुंचने पर उनकी बाइक अचानक गड्ढे में घुस गई. जिससे रायपुर की ओर से ट्रक के सामने आने पर वे बाइक समेत गिर गए. ट्रक की रफ्तार अधिक होने से चालक उस पर नियंत्रण नहीं कर पाया और प्रधान अध्यापक की बाइक को टक्कर मार दी. इस टक्कर से बाइक दूर जा गिरी और प्रधानाध्यापक झरिया कुंजाम ट्रक के पहिए के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल पहुंचाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
ट्रक चालक गिरफ्तार: यातायात एसआई केजुराम रावत ने बताया कि "सूचना मिलते ही पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है."
सड़क खराब होने से हादसा: कांकेर शहर से होकर गुजरने वाली एनएच 30 सड़क जानलेवा साबित हो रही है. कांकेर से होकर गुजरने वाले NH 30 की सड़क पर जगह-जगह गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं. माकड़ी चौक से सिंगारभाठ तक 5 किलोमीटर की सड़क के बीचों बीच सिर्फ और सिर्फ बड़े-बड़े गड्ढे ही दिख रहे हैं.