ETV Bharat / state

कांकेरः 2 नगर पंचायत में खिला 'कमल', तो 2 में 'हाथ' पर लगी मुहर - Presidential election for Nagar Panchayat

कांकेर के चारों नगर पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन हुआ. इसमें कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने दो-दो नगर पंचायत में नगर सरकार बनाने के लिए सफलता हासिल की.

Election of nagar panchayat president
नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 9:42 PM IST

कांकेरः नगरीय निकाय चुनाव में जिले के चार नगर पंचायतों के लिए चुनाव हुआ. इसमें 2 नगर पंचायत में बीजेपी और 2 में कांग्रेस अध्यक्ष बनाने में कामयाब रही.

नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव

बीजेपी अंतागढ़ और चारमा नगर पंचायत में नगर सरकार बनाने में सफल रही. वहीं कांग्रेस ने पखांजूर और भानुप्रतापपुर में अपना कब्जा बरकरार रखा और नगर सरकार बनाने में कामयाब रही.

यहां बनाई कांग्रेस और बीजेपी ने नगर सरकार

  • पखांजूर में बहुमत का आंकड़ा होने के बाद भी बीजेपी ने सत्ता गवां दी. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के बागी प्रत्याशियों की मदद से नगर में सरकार बना लिया है और बप्पा गांगुली को अध्यक्ष बनाया गया.
  • भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में कांग्रेस के 8 पार्षद जीतकर आए थे और 7 सीटे बीजेपी की झोली में गई थी इसलिए यहां भी कांग्रेस नगर सरकार बनाने में सफल रही.
  • अंतागढ़ में किसी भी पार्टी को बहुमत का आंकड़ा नहीं मिला था. बीजेपी को यहां 7 सीटों, कांग्रेस को 5 और 3 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई थी, लेकिन यहां बीजेपी ने अपने बागी पार्षदों को मना लिया और नगर की सत्ता में काबिज हुई. बीजेपी ने यहां राधेलाल नाग को अध्यक्ष बनाया है.
  • वहीं चारामा में बीजपी ने एकतरफा जीत दर्ज की है और 15 सीटों में से 9 पार्षद जीत कर आए. इस वजह से बीजेपी को यहां सरकार बनाने में मुश्किल नहीं हुई और यहां प्यारेलाल देवांगन को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है.

उपाध्यक्ष पद के लिए बीजेपी का दबदबा
अध्यक्ष पद के साथ ही नगर पंचायतों में उपाध्यक्ष पद पर भी मुहर लगी. इसमें भानुप्रतापपुर में उपाध्यक्ष पद पर क्रॉस वोटिंग हुई और 7 पार्षद होने के बाद भी बीजेपी के कमलेश गावड़े उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. वही अंतागढ़ में बागी होकर चुनाव जीतने के बाद बीजेपी में लौटने वाले अमल नरवास उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं.वहीं पखांजुर में बीजेपी की मायारानी सरकार उपाध्यक्ष बनी हैं और चारामा में भी बीजेपी की केशर नागवंशी उपाध्यक्ष बनी हैं.

कांकेरः नगरीय निकाय चुनाव में जिले के चार नगर पंचायतों के लिए चुनाव हुआ. इसमें 2 नगर पंचायत में बीजेपी और 2 में कांग्रेस अध्यक्ष बनाने में कामयाब रही.

नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव

बीजेपी अंतागढ़ और चारमा नगर पंचायत में नगर सरकार बनाने में सफल रही. वहीं कांग्रेस ने पखांजूर और भानुप्रतापपुर में अपना कब्जा बरकरार रखा और नगर सरकार बनाने में कामयाब रही.

यहां बनाई कांग्रेस और बीजेपी ने नगर सरकार

  • पखांजूर में बहुमत का आंकड़ा होने के बाद भी बीजेपी ने सत्ता गवां दी. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के बागी प्रत्याशियों की मदद से नगर में सरकार बना लिया है और बप्पा गांगुली को अध्यक्ष बनाया गया.
  • भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में कांग्रेस के 8 पार्षद जीतकर आए थे और 7 सीटे बीजेपी की झोली में गई थी इसलिए यहां भी कांग्रेस नगर सरकार बनाने में सफल रही.
  • अंतागढ़ में किसी भी पार्टी को बहुमत का आंकड़ा नहीं मिला था. बीजेपी को यहां 7 सीटों, कांग्रेस को 5 और 3 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई थी, लेकिन यहां बीजेपी ने अपने बागी पार्षदों को मना लिया और नगर की सत्ता में काबिज हुई. बीजेपी ने यहां राधेलाल नाग को अध्यक्ष बनाया है.
  • वहीं चारामा में बीजपी ने एकतरफा जीत दर्ज की है और 15 सीटों में से 9 पार्षद जीत कर आए. इस वजह से बीजेपी को यहां सरकार बनाने में मुश्किल नहीं हुई और यहां प्यारेलाल देवांगन को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है.

उपाध्यक्ष पद के लिए बीजेपी का दबदबा
अध्यक्ष पद के साथ ही नगर पंचायतों में उपाध्यक्ष पद पर भी मुहर लगी. इसमें भानुप्रतापपुर में उपाध्यक्ष पद पर क्रॉस वोटिंग हुई और 7 पार्षद होने के बाद भी बीजेपी के कमलेश गावड़े उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. वही अंतागढ़ में बागी होकर चुनाव जीतने के बाद बीजेपी में लौटने वाले अमल नरवास उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं.वहीं पखांजुर में बीजेपी की मायारानी सरकार उपाध्यक्ष बनी हैं और चारामा में भी बीजेपी की केशर नागवंशी उपाध्यक्ष बनी हैं.

Intro:कांकेर- नगरीय निकाय चुनाव में जिले के चार नगर पंचायतों में से 2 में भाजपा जबकि 2 में कांग्रेस अपना अध्यक्ष बनाने में कामयाब रही है, Body:पखांजुर में बहुमत का आंकड़ा होने के बाद भी भाजपा ने सत्ता गवां दी है, यहां कांग्रेस ने भाजपा से चुनाव जीतकर बागी हुए पार्षद की मदद से अध्यक्ष की कुर्सी हतिया ली है । कांग्रेस के बप्पा गांगुली यहां से अध्यक्ष बन गए है ।
बात करे भानुप्रतापपुर नगर पंचायत की तो यहां 8 पार्षद कांग्रेस के जबकि 7 पार्षद भाजपा के जीत कर आये थे, यहां कांग्रेस के सुनील बबला पाढ़ी अध्यक्ष चुने गए है, वही अन्तागढ़ में भाजपा के पास 7 पार्षद थे ,जबकि कांग्रेस के पास 5 और 3 निर्दलीय पार्षद जीतकर आये थे, जोड़ तोड़ के बीच भाजपा ने पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ जीत हासिल करने वाले पार्षद को मना लिया और यहां भाजपा के राधे लाल नाग अध्यक्ष बन गए है, वही चारामा में भाजपा ने एक तरफा जीत दर्ज की है, 15 में से 9 पार्षद भाजपा के थे और यहां भाजपा के प्यारे लाल देवांगन ने आसानी से जीत दर्ज कर ली है। Conclusion:भानुप्रतापपुर में उपाध्यक्ष में क्रॉस वोटिंग

अध्यक्ष पद के साथ ही नगर पंचायतों में उपाध्यक्ष पद पर भी मुहर लगी, इसमे भानुप्रतापपुर में उपाध्यक्ष पद पर क्रॉस वोटिंग हुई और 7 पार्षद होने के बाद भी भाजपा के कमलेश गावड़े उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए , वही अन्तागढ़ में बागी होकर चुनाव जीतने के बाद चंद घण्टे पहले भाजपा में लौटने वाले अमल नरवास उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए है, वही पखांजुर में भाजपा की मायारानी सरकार उपाध्यक्ष बनी है, चारामा में भाजपा की केशर नागवंशी उपाध्यक्ष बनी है

बाइट- राधे लाल नाग नवनिर्वाचित अध्यक्ष अन्तागढ़ नगर पंचायत

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.