कांकेरः नगरीय निकाय चुनाव में जिले के चार नगर पंचायतों के लिए चुनाव हुआ. इसमें 2 नगर पंचायत में बीजेपी और 2 में कांग्रेस अध्यक्ष बनाने में कामयाब रही.
बीजेपी अंतागढ़ और चारमा नगर पंचायत में नगर सरकार बनाने में सफल रही. वहीं कांग्रेस ने पखांजूर और भानुप्रतापपुर में अपना कब्जा बरकरार रखा और नगर सरकार बनाने में कामयाब रही.
यहां बनाई कांग्रेस और बीजेपी ने नगर सरकार
- पखांजूर में बहुमत का आंकड़ा होने के बाद भी बीजेपी ने सत्ता गवां दी. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के बागी प्रत्याशियों की मदद से नगर में सरकार बना लिया है और बप्पा गांगुली को अध्यक्ष बनाया गया.
- भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में कांग्रेस के 8 पार्षद जीतकर आए थे और 7 सीटे बीजेपी की झोली में गई थी इसलिए यहां भी कांग्रेस नगर सरकार बनाने में सफल रही.
- अंतागढ़ में किसी भी पार्टी को बहुमत का आंकड़ा नहीं मिला था. बीजेपी को यहां 7 सीटों, कांग्रेस को 5 और 3 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई थी, लेकिन यहां बीजेपी ने अपने बागी पार्षदों को मना लिया और नगर की सत्ता में काबिज हुई. बीजेपी ने यहां राधेलाल नाग को अध्यक्ष बनाया है.
- वहीं चारामा में बीजपी ने एकतरफा जीत दर्ज की है और 15 सीटों में से 9 पार्षद जीत कर आए. इस वजह से बीजेपी को यहां सरकार बनाने में मुश्किल नहीं हुई और यहां प्यारेलाल देवांगन को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है.
उपाध्यक्ष पद के लिए बीजेपी का दबदबा
अध्यक्ष पद के साथ ही नगर पंचायतों में उपाध्यक्ष पद पर भी मुहर लगी. इसमें भानुप्रतापपुर में उपाध्यक्ष पद पर क्रॉस वोटिंग हुई और 7 पार्षद होने के बाद भी बीजेपी के कमलेश गावड़े उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. वही अंतागढ़ में बागी होकर चुनाव जीतने के बाद बीजेपी में लौटने वाले अमल नरवास उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं.वहीं पखांजुर में बीजेपी की मायारानी सरकार उपाध्यक्ष बनी हैं और चारामा में भी बीजेपी की केशर नागवंशी उपाध्यक्ष बनी हैं.