पखांजूर/कांकेर: पखांजूर के कोयलीबेड़ा में बीते दिनों एक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में राष्ट्रपति की तस्वीरें कबाड़ में देखी गई थी, इस खबर को ETV भारत ने मुख्य रुप से प्रसारित किया था. वहीं खबर दिखाए जाने के बाद पूरे मामले में अब राजनीतिक तूल पकड़ने लगी हैं. साथ ही शिक्षा विभाग भी जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहा है.
दरअसल, पिछले दो दिन पहले पखांजूर में एक खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सैकड़ों फोटो धूल खाते हुए नजर आई थी. जिसे लेकर अंतागढ़ विधानसभा के विधायक अनूप नाग ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी. लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की होगी.
जिम्मेदारों ने की लापरवाही
वहीं पूर्व मंडल अध्यक्ष विकासपाल ने कहा कि राष्ट्रपति की फोटो का अपमान घोर निंदनीय हैं. खंड शिक्षा अधिकारी की पूर्ण जिम्मेदारी थी कि सभी फोटो को हर संकुल के स्कूलों में लगवाएं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने मामले में लापरवाही बरती.
शिक्षा अधिकारी ने झाड़ा पल्ला
मामले में जब मीडिया ने बीईओ किशोर कुमार यादव से बातचीत की तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि 'अस्थायी रूप से संचालित खंड शिक्षा कार्यालय में जगह की कमी के चलते स्टॉक रखने में परेशानी होती है. साथ ही उन्होंने कहा कि 'मेरे पदस्थापना से पहले कार्यालय में महामहिम राष्ट्रपति की फोटो आई थी'.
लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई
बता दें कि मुख्य रूप से ETV भारत पर ख़बर दिखाए जाने के बाद विभाग हरकत में आया. और फोटोज को साफ कर स्टॉक किया गया. साथ ही जिम्मेदारों ने कहा कि लापरवाही करने वालों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.