कांकेर: दूध नदी पुल से लेकर ऊपर-नीचे रोड तक सीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. जो कि लगभग पूरा होने वाला है. सीसी सड़क निर्माण के साथ-साथ सड़क का चौड़ीकरण भी किया जा रहा है. लेकिन इस निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता करने का आरोप लगा है. कांकेर से बीजेपी सांसद मोहन मंडावी ने सड़क निर्माण को लेकर सवाल उठाए हैं.
सांसद ने आरोप लगाया है कि पहले तो ठेकेदार ने तय समय पर सड़क निर्माण पूरा नहीं किया. कछुवा गति से निर्माण कार्य चलता रहा. शहर के लोग साल भर सड़क बनने का इंतजार करते रहे. निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर शहरवासियों में नाराजगी भी देखी जा रही थी.
SPECIAL: पैदल यात्रियों के लिए मुसीबत बनी सड़क
सड़क निर्माण में इस्तेमाल किया जा रहा घटिया मटेरियल
सांसद ने ETV भारत से कहा कि सड़क की मिट्टी खोदकर फिर सड़क का निर्माण करना था. लेकिन ठेकेदार ने खुदाई और मिट्टी निकालने का पैसा बचा लिया और ऊपर-ऊपर सड़क बना दी. सांसद ने कहा कि अभी सड़क पूरी तरह बनी नहीं है और गिट्टी निकलने लगी है. सड़क की हालत देखकर लगता है कि सालभर में तो पूरी सड़क जर्जर हो जाएगी.
बाईपास का काम अधूरा
शहर में 6 साल से बाईपास का निर्माण अब तक पूरा नहीं हो पाया है. यातायात के कम दबाव के लिए कुछ दिन पहले भारी वाहनों को बाईपास से भेजा जा रहा था. लेकिन फिर से नवनिर्मित सीसी सड़क बनने के बाद भारी वाहन शहर के बीच से गुजर रहे हैं. निर्माण अवधि में ही सीसी सड़क से गिट्टी उखड़ने लगी है.