ETV Bharat / state

सीसी रोड में घटिया निर्माण का सांसद मोहन मंडावी ने लगाया आरोप - दूध नदी पुल कांकेर

शहर के बीच बन रहे सीसी सड़क निर्माण को लेकर सांसद ने इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाया है. सांसद का आरोप है कि सड़क पूरी तरह बनी भी नहीं है और अभी से सड़क की गिट्टी उखड़ने लगी है.

poor construction of cc road in kanker
सीसी सड़क निर्माण
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 4:07 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 5:37 PM IST

कांकेर: दूध नदी पुल से लेकर ऊपर-नीचे रोड तक सीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. जो कि लगभग पूरा होने वाला है. सीसी सड़क निर्माण के साथ-साथ सड़क का चौड़ीकरण भी किया जा रहा है. लेकिन इस निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता करने का आरोप लगा है. कांकेर से बीजेपी सांसद मोहन मंडावी ने सड़क निर्माण को लेकर सवाल उठाए हैं.

सांसद ने उठाए सवाल

सांसद ने आरोप लगाया है कि पहले तो ठेकेदार ने तय समय पर सड़क निर्माण पूरा नहीं किया. कछुवा गति से निर्माण कार्य चलता रहा. शहर के लोग साल भर सड़क बनने का इंतजार करते रहे. निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर शहरवासियों में नाराजगी भी देखी जा रही थी.

SPECIAL: पैदल यात्रियों के लिए मुसीबत बनी सड़क

सड़क निर्माण में इस्तेमाल किया जा रहा घटिया मटेरियल

सांसद ने ETV भारत से कहा कि सड़क की मिट्टी खोदकर फिर सड़क का निर्माण करना था. लेकिन ठेकेदार ने खुदाई और मिट्टी निकालने का पैसा बचा लिया और ऊपर-ऊपर सड़क बना दी. सांसद ने कहा कि अभी सड़क पूरी तरह बनी नहीं है और गिट्टी निकलने लगी है. सड़क की हालत देखकर लगता है कि सालभर में तो पूरी सड़क जर्जर हो जाएगी.

बाईपास का काम अधूरा

शहर में 6 साल से बाईपास का निर्माण अब तक पूरा नहीं हो पाया है. यातायात के कम दबाव के लिए कुछ दिन पहले भारी वाहनों को बाईपास से भेजा जा रहा था. लेकिन फिर से नवनिर्मित सीसी सड़क बनने के बाद भारी वाहन शहर के बीच से गुजर रहे हैं. निर्माण अवधि में ही सीसी सड़क से गिट्टी उखड़ने लगी है.

कांकेर: दूध नदी पुल से लेकर ऊपर-नीचे रोड तक सीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. जो कि लगभग पूरा होने वाला है. सीसी सड़क निर्माण के साथ-साथ सड़क का चौड़ीकरण भी किया जा रहा है. लेकिन इस निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता करने का आरोप लगा है. कांकेर से बीजेपी सांसद मोहन मंडावी ने सड़क निर्माण को लेकर सवाल उठाए हैं.

सांसद ने उठाए सवाल

सांसद ने आरोप लगाया है कि पहले तो ठेकेदार ने तय समय पर सड़क निर्माण पूरा नहीं किया. कछुवा गति से निर्माण कार्य चलता रहा. शहर के लोग साल भर सड़क बनने का इंतजार करते रहे. निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर शहरवासियों में नाराजगी भी देखी जा रही थी.

SPECIAL: पैदल यात्रियों के लिए मुसीबत बनी सड़क

सड़क निर्माण में इस्तेमाल किया जा रहा घटिया मटेरियल

सांसद ने ETV भारत से कहा कि सड़क की मिट्टी खोदकर फिर सड़क का निर्माण करना था. लेकिन ठेकेदार ने खुदाई और मिट्टी निकालने का पैसा बचा लिया और ऊपर-ऊपर सड़क बना दी. सांसद ने कहा कि अभी सड़क पूरी तरह बनी नहीं है और गिट्टी निकलने लगी है. सड़क की हालत देखकर लगता है कि सालभर में तो पूरी सड़क जर्जर हो जाएगी.

बाईपास का काम अधूरा

शहर में 6 साल से बाईपास का निर्माण अब तक पूरा नहीं हो पाया है. यातायात के कम दबाव के लिए कुछ दिन पहले भारी वाहनों को बाईपास से भेजा जा रहा था. लेकिन फिर से नवनिर्मित सीसी सड़क बनने के बाद भारी वाहन शहर के बीच से गुजर रहे हैं. निर्माण अवधि में ही सीसी सड़क से गिट्टी उखड़ने लगी है.

Last Updated : Feb 16, 2021, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.