कांकेर: कांकेर नगर से होकर गुजरने वाली NH-30 पर हुए गड्डे को लेकर अब कांग्रेस-भाजपा के नेता आमने सामने आ गए हैं. शुक्रवार को बीजेपी ने रैली निकालकर कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. अब संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी kanker mla Shishupal Shorey ने बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांकेर शहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के लिए 3.60 किमी के लिए तीस लाख रुपये की छत्तीसगढ़ शासन से मंजूरी मिल गई है.
यह भी पढ़ें: रेलवे की परीक्षा से वंचित हो सकते हैं हजारों छात्र ,जानिए क्यों
फोरलेन सड़कों के कार्य में तेजी: दरअसल सेंट माइकल हाई स्कूल-गोविन्दपुर-माहुरबंदपारा तक और दूध नदी से ज्ञानी ढाबा तक फोरलेन रोड पर डिवाइडर सहित निर्माण के लिए कार्य शुरू किया जा चुका है. इस कार्य की प्रगति के लिए विद्युत शिफ्टिंग कार्य, पाइपलाइन शिफ्टिंग के लिए और वृक्ष की कटाई के लिए विभाग द्वारा राशि जारी कर दिया गया है. वृक्षों की कटाई का कार्य चल रहा है. पाइप लाइन शिफ्टिंग और विद्युत शिफ्टिंग का कार्य तेजी से किया जायेगा. इसके लिए वन विभाग, विद्युत विभाग, नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग की टीम बनाकर काम किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में 15 वर्षों तक बीजेपी की सरकार रही. लेकिन कांकेर शहर के हृदय से गुजरने वाली इस सड़क मार्ग पर एक ईंट भी नहीं रखी, जिसके लिए लगातार 15 वर्षों तक कांग्रेस पार्टी द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया.
सड़क बनने से ट्रैफिक दबाव होगा कम: विधायक शिशुपाल शोरी ने बताया कि 'जगदलपुर जाने वाले नेशनल हाईवे शहर के मध्य सड़क पर निर्मित पुल जर्जर और सर्विस लाइफ खत्म हो गया है. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को आपातकालीन स्थिति में डायवर्ट करने के लिए मिनी बाईपास के रूप में अन्नपूर्णापारा कांकेर से एमजीवार्ड के मध्य दूध नदी में पुलिया निर्माण बजट में शामिल हो गया है. इस पुल के निर्माण होने से मिनी बाइपास के रूप में उपयोग किया जा सकेगा. शहर में ट्रैफिक दबाव कम होगा. जिसका कार्य जल्द शुरू किया जायेगा.
भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने क्या बोला था: भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया BJP District President Satish Latia ने कहा था कि "प्रदेश की कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार के कारण शहर की सभी सड़कों की हालत जर्जर हो गई है. सड़कें इतनी खराब है कि पता ही नहीं चलता कि सड़कों में गड्डे हैं या गड्डों में सड़कें. इन जर्जर सड़कों के कारण आए दिन राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. हादसों की वजह से लोग काल के गाल में समा रहे हैं. इन जर्जर सड़कों से रोज गुजरने के बाद भी स्थानीय विधायक, जिलाधिकारी और नगर पालिका अध्यक्ष आंख मुंदे हुए हैं.