ETV Bharat / state

Naxalite Encounter छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र सीमा पर मुठभेड़, जवानों को भारी पड़ता देख भागे नक्सली

रविवार दोपहर छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र सीमा पर नक्सली मुठभेड़ हो गई. 20 से 25 नक्सलियों ने पुलिसकर्मियों पर अचानक फायरिंग कर दी. लेकिन स्पेशल मिशन टीम के जवानों ने नक्सलियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देते हुए गोली बारी शुरू की तो नक्सली जंगल की ओर भाग गए. naxalite encounter in CG maharashtra border

Police naxal encounter in Gadchiroli
छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र सीमा में नक्सली मुठभेड़
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 1:48 PM IST

कांकेर: छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले के अहेरी तालुका के वेडमपल्ली के जंगल में नक्सलियों और पुलिस की मुठभेड़ हुई.. ये मुठभेड़ रविवार दोपहर 1 बजे के करीब हुई. जहां घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने पुलिस पेट्रोलिंग टीम के C60 कमांडो को देखकर उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, हालांकि विशेष पुलिस पेट्रोलिंग दस्ता इस तरह के किसी भी हमले के लिए पहले से सतर्क था.

भाग खड़े हुए नक्सली: 15 जनवरी को जवान करीब रात 1 बजे के अहेरी वेदामपल्ली जंगल में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे. इसी दौरान जंगल में बड़ी संख्या में 20 से 25 नक्सलियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी. स्पेशल मिशन टीम के जवानों ने नक्सलियों की तरफ आत्मरक्षा में फायरिंग की तो जवानों का बढ़ता दबाव देख नक्सली घने जंगल में भाग गए. इस मुठभेतड़ के दौरान पुलिस ने मौके से बड़े पैमाने पर हथियारों के साथ, नक्सलियों से जुड़े कई दूसरे और सामान भी बरामद किया है. भरमार, बंदूक पिस्टल, वॉकी-टॉकी चार्जर और अन्य बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद करने में सफलता हासिल की है.

Bhanupratappur News रानवाही गांव में खाना बनाने के दौरान घर के आंगन में गिरा जिंदा कारतूस

गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़: बीते साल 23 दिसंबर 2022 को गढ़चिरौली में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के सीमा के करीब नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी, इस मुठभेड़ पुलिस ने एक महिला सहित दो नक्सलियों को मार गिराया था. पुलिस के मुताबिक ये दोनों नक्सली कमांडर स्तर के सदस्य थे.

मारे गए थे 26 नक्सली: गढ़चिरौली जिले में ही 2021 में महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 दस्ते और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में विशेष पुलिस दस्ते में 26 नक्सलियों को ढेर कर दिया था. 12 घंटों तक चली इस मुठभेड़ में चार पुलिस के जवान घायल हो गए थे.

कांकेर: छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले के अहेरी तालुका के वेडमपल्ली के जंगल में नक्सलियों और पुलिस की मुठभेड़ हुई.. ये मुठभेड़ रविवार दोपहर 1 बजे के करीब हुई. जहां घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने पुलिस पेट्रोलिंग टीम के C60 कमांडो को देखकर उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, हालांकि विशेष पुलिस पेट्रोलिंग दस्ता इस तरह के किसी भी हमले के लिए पहले से सतर्क था.

भाग खड़े हुए नक्सली: 15 जनवरी को जवान करीब रात 1 बजे के अहेरी वेदामपल्ली जंगल में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे. इसी दौरान जंगल में बड़ी संख्या में 20 से 25 नक्सलियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी. स्पेशल मिशन टीम के जवानों ने नक्सलियों की तरफ आत्मरक्षा में फायरिंग की तो जवानों का बढ़ता दबाव देख नक्सली घने जंगल में भाग गए. इस मुठभेतड़ के दौरान पुलिस ने मौके से बड़े पैमाने पर हथियारों के साथ, नक्सलियों से जुड़े कई दूसरे और सामान भी बरामद किया है. भरमार, बंदूक पिस्टल, वॉकी-टॉकी चार्जर और अन्य बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद करने में सफलता हासिल की है.

Bhanupratappur News रानवाही गांव में खाना बनाने के दौरान घर के आंगन में गिरा जिंदा कारतूस

गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़: बीते साल 23 दिसंबर 2022 को गढ़चिरौली में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के सीमा के करीब नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी, इस मुठभेड़ पुलिस ने एक महिला सहित दो नक्सलियों को मार गिराया था. पुलिस के मुताबिक ये दोनों नक्सली कमांडर स्तर के सदस्य थे.

मारे गए थे 26 नक्सली: गढ़चिरौली जिले में ही 2021 में महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 दस्ते और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में विशेष पुलिस दस्ते में 26 नक्सलियों को ढेर कर दिया था. 12 घंटों तक चली इस मुठभेड़ में चार पुलिस के जवान घायल हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.