कांकेर: नक्सलियों के शहरी नेटवर्क से जुड़े और मदद करने वाले 8 आरोपियों से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आरोपियों ने पूछताछ में जनपद सदस्य और पत्रकार का नाम लिया है. इंक्वॉयरी में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैम. फिलहाल पुलिस सिकसोड क्षेत्र से जनपद सदस्य राजेन्द्र सलाम और क्षेत्र के पत्रकार रामकुमार समेत तीन लोगों की तलाश में जुटी है. बता दें जनपद सदस्य और पत्रकार की नक्सलियों तक सामान पहुचाने में अहम भूमिका होने की बात सामने आई है.
जबसे पुलिस से नक्सलियों की मदद करने वाले आरोपी टोनी भदौरिया को राजनांदगांव से गिरफ्तार किया है, तब से दोनों ही आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. वहीं पुलिस नक्सली कमांडर राजु सलाम का रिश्तेदार मुकेश सलाम की भी पुलिस तलाश कर रही है .
पढ़ें : नक्सलियों को सामान की सप्लाई करने वाला आरोपी टोनी भदौरिया गिरफ्तार
बता दें उत्तर बस्तर में नक्सलियों तक सामान की सप्लाई करने के लिए SIT ने अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के फोन रिकॉर्ड और इनसे की गई पूछताछ में जनपद सदस्य राजेन्द्र सलाम और क्षेत्र के पत्रकार रामकुमार का नाम सामने आया है. आरोप है कि ये लोग नक्सली कमांडर राजु सलाम का भाई मुकेश सलाम तक सामान की डिलीवरी करते थे. पुलिस तीनों ही आरोपियों की तलाश में जुटी है.