कांकेर: लॉकडाउन के बीच दुकानों को खोलने की अनुमति मिलते ही मार्केट में रोजाना की तरह भीड़ उमड़ने लगी है. इसके साथ ही दुकानों में नियमों की अनदेखी भी की जा रही है, जिसे लेकर पुलिस-प्रशासन की टीम ने गुरुवार को चालानी कार्रवाई की थी. शुक्रवार को भी सुबह से थाने के सामने बाइक पर दो सवारी करने वालों का चालान काटा गया, लेकिन इस दौरान नियमों का हवाला देने वाले पुलिस जवान खुद नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे.
चालानी कार्रवाई में व्यस्त पुलिस की टीम खुद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गई. वहीं चालानी कार्रवाई के दौरान यहां एक ही जगह पर भीड़ इकट्ठा हो गई थी. जिसे हटाने के लिए पुलिस और यातायात पुलिस ने कुछ नहीं किया. इस बीच कुछ पुलिस के जवान खुद भी बाइक पर दो-दो की संख्या में घूमते नजर आए, लेकिन उन्हें नहीं रोका गया. वहीं रास्ते से गुजर रहे कुछ युवकों के बाइक नहीं रोकने पर उन पर डंडे भी बरसा दिए गए. इस पक्षपातपूर्ण कार्रवाई से लोग नखुश दिख रहे हैं.
CMO अपनी टीम को देंगे ये हिदायत
बता दें कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए एक बाइक पर दो लोगों के नहीं बैठने के नियम बनाए गए है, लेकिन शहर में यह नियम सिर्फ आम लोगों पर ही लागू होता नजर आ रहा है, जबकि पुलिस जवान खुद इसका उल्लंघन कर रहे हैं. इस मामले में नगर पालिका CMO सौरभ तिवारी का कहना है कि वो अपनी टीम को हिदायत देंगे कि कार्रवाई के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. उन्होंने कहा कि वे पुलिस अधिकारियों से भी बात करेंगे कि वे अपने जवानों को नियमों का पालन करने को कहें.