कांकेर: जिले में नक्सलियों ने पीएलजीए सप्ताह के पहले दिन भानुप्रतापपुर के कोदापाखा में गुरुवार रात जमकर उत्पात मचाया. कोदापाखा में लगे निजी कंपनी के मोबाइल टावर को आग लगाने की कोशिश की. नक्सलियों ने टावर की बैटरी और मशीन में धान का पैरा डालकर आग लगा दी. हालांकि आग से टावर ज्यादा क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है. टावर काम करने की स्थिति में है. Bhanupratappur News
बीएसएफ कैंप से मात्र 200 मीटर की दूरी में निजी मोबाइल कंपनी का टावर स्थित है. नक्सली, फोर्स को चुनौती देते हए टावर में आगजनी की घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे. आग लगाने की खबर मिलने से दुर्गूकोंदल पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई. भानुप्रतापपुर एसडीओपी ने घटना की पुष्टि की है.
बीजापुर एसपी का दावा, इनामी DVC कमांडर मोहन सहित कई नक्सली घायल
क्यों मनाते है नक्सली पीएलजीए सप्ताह: पीएलजीए को पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी कहा जाता है. इसमें नक्सली संगठन के लड़ाकुओं को शामिल किया जाता है. ये लड़ाकू जवानों के साथ आमने सामने की मुठभेड़ में शामिल होते हैं. अत्याधुनिक हथियारों से लैस पीएलजीए सदस्य गुरिल्ला आर्मी वॉर मे माहिर होते है. हर साल 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक अपने इन पीएलजीए के सदस्यों के मारे जाने की याद में नक्सली इस सप्ताह को मनाते हैं. People Liberation Guerrilla Army
भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है. 8 दिसंबर को काउंटिंग की तारीख रखी गई है. इसी दौरान नक्सली भी पीएलजीए सप्ताह मना रहे हैं. हालांकि उपचुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा की तैयारी है.