कांकेर: कोरोना वायरस की बढ़ती संख्या को देखते हुए पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया. जहां कोरोना वायरस के कहर से देश जूझ रहा है, वहीं फैलते कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिग ही सबसे बड़ा विकल्प है. ETV भारत की टीम ने बाजार पहुंचकर जब देखा तो स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ती दिखी.
कांकेर के ग्रामीण इलाकों में लोग अपने घरों का सामान लेने के लिए साप्ताहिक बाजार पर ही निर्भर हैं. लेकिन यहां जब ETV भारत की टीम ने बाजार पहुंचकर देखा गया तो यहां लोग स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ाते नजर आए. लोग बिना मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते दिखे.
छत्तीसगढ़ में अब तक के हालात से लगता है कि स्वास्थ्य विभाग की ये सफलता है लेकिन लोग अगर नहीं समझे तो भविष्य में हालात बिगड़ सकते हैं.