कांकेर: नगर पंचायत पखांजूर में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वोटिंग होनी है. 15 पार्षदो में दो पार्षद जेल में और एक पार्षद की मृत्यु हो चुकी है. जेल में बंद पार्षदों ने वोट डालने के लिए कोर्ट में आवेदन नहीं दिया. इसके चलते जेल में बंद दोनों पार्षद वोट करने की प्रकिया में शामिल नहीं हो सकते हैं. यानी वोटिंग में 12 पार्षद ही भाग ले सकेंगे.
पखांजूर नगर पंचायत में उठापठक: नगर पंचायत पखांजूर में 15 वार्ड है. जिसमें भाजपा के 9 पार्षद और कांग्रेस के 6 पार्षद जीतकर आएं थे. भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला था लेकिन भाजपा के दो पार्षद वार्ड क्रमांक 2 दीनदयाल उपाध्याय वार्ड के पार्षद विकास कुमार पाल और वार्ड क्रमांक 04 शीतला माता वार्ड की पार्षद मायारानी सरकार भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस में चले गए. जिसके बाद कांग्रेस के बप्पा गांगुली अध्यक्ष बने और मायारानी सरकार उपाध्यक्ष बन गई. इस बीच कांग्रेस के पार्षद जो अध्यक्ष से नाराज चल रहे थे, उन्होंने नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष असीम राय से मुलाकात की. जिसके बाद पूर्व अध्यक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव लाने का आवेदन प्रशासन को सौंपा. उसके बाद से लगातार उटापटक चल रही थी और अंततः असीम राय को भारी पड़ता देख उनकी हत्या कर दी गई.
दो पार्षद निष्कासित: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मलकीत सिंह गैन्दू ने नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली और सोमेंद्र मंडल को आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर 6 साल के लिए कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. जिसका पत्र 17 जनवरी को देर शाम जारी हुआ. कांग्रेस ने यह निर्णय घटना के 12 दिन बाद लिया है. जबकि पुलिस ने दोनों कांग्रेसियों को असीम हत्याकांड के मामले में पांच दिन पहले ही जेल भेज दिया था.
दोपहर 1 से 1.30 बजे तक वोटिंग होगी, फिर परिणाम: अविश्वास प्रस्ताव की कार्रवाई कराने सीईओ जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा राहुल रजक (डिप्टी कलेक्टर) को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है. वोटिंग प्रक्रिया के लिए तय कार्यक्रम अनुसार दोपहर 12 से 12.30 बजे तक नगर पंचायत के निर्वाचित सदस्यों की उपस्थिति व हस्ताक्षर की प्रक्रिया होगी. 12.30 से 12.45 तक सदस्यों से अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में पक्ष विपक्ष में चर्चा होगी. 12.45 से 12.50 तक अध्यक्ष को अपना पक्ष रखने अवसर दिया जाएगा. 12.50 से 1 बजे तक मतदान के संबंध में तैयारी और मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी. दोपहर 1 से 1.30 तक मतदान होगा, उसके बाद मतगणना और परिणाम की घोषणा की जाएगी.