ETV Bharat / state

कांकेर में 'हमालों की कमी', धान खरीदी की राह में रोड़ा - छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 2021

कांकेर में धान खरीदी (Paddy bought in Kanker) का कार्य शुरू हुए एक सप्ताह ही हुआ है और बागोडार उपार्जन केंद्र पर हमालों की कमी के चलते धान खरीदी का कार्य प्रभावित (Paddy procurement work affected) हो रहा है. हमालों की कमी के चलते बागोडार उपार्जन केंद्र पर मंगलवार को धान खरीदी नहीं हो सका.

Paddy purchase affected in Kanker
कांकेर में धान खरीदी प्रभावित
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 9:06 PM IST

कांकेरः धान खरीदी का कार्य शुरू हुए एक सप्ताह ही हुआ है और बागोडार उपार्जन केंद्र पर हमालों की कमी के चलते धान खरीदी का कार्य प्रभावित हो रहा है. हमालों की कमी के चलते बागोडार उपार्जन केंद्र पर मंगलवार को धान खरीदी नहीं हो सका.

जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर ग्राम बागोडार धान खरीदी केंद्र (Bagodar Paddy Purchase Center) पर धान खरीदी का कार्य शुरू होने के बाद से ही हमालों की कमी की समस्या से जूझ रहा है. दूसरे केंद्रों से अधिक हमाली दर देने के बाद भी यहां काम पर गिनती के हमाल ही पहुंच रहे हैं. जिससे धान खरीदी का कार्य प्रभावित हो रहा है.

हमालों की कमी को देखते हुए उपार्जन केंद्र बागोडार में मंगलवार को धान खरीदी के लिए टोकन (Token for buying paddy) जारी नहीं किये गए थे. जिसके चलते केंद्र पर मंगलवार को धान खरीदी नहीं हो सकी. हमालों की कमी के कारण एक ओर खरीदी का कार्य प्रभावित हो रहा है तो दूसरी ओर खरीदी की गति पर भी इसका असर देखा जा रहा है. हमालों की संख्या नहीं बढ़ने पर धान खरीदी कार्य में देरी भी हो सकती है.

केंद्र पर हैं सिर्फ चार हमाल

खरीदी केंद्र प्रभारी शंकरलाल चक्रधारी ने बताया कि खरीदी केंद्र पर केवल चार हमाल कार्य रहे रहे हैं. जिससे धान खरीदी अधिक मात्रा होने के बाद धान के बोरों की सिलाई व स्टेग लगाने का कार्य भी हमालों के द्वारा किया जाता है. हमालों की संख्या कम होने के कारण सोमवार को खरीदी गए धान के बाेरों की सिलाई व स्टेग लगाने का कार्य आज किया गया. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष उपार्जन केंद्र पर 17 हमाल कार्य रहे थे लेकिन इस वर्ष हमाल कार्य पर नहीं आ रहे हैं और हमालों की व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है.

फरसवानी में पूरी होगी गांव में धान खरीदी केंद्र खोले जाने की मांग, प्रशासन ने किया वादा

एसडीएम ने जब्त किया 25 क्विंटल धान
उपार्जन केंद्र बागोडार, नारा, सिदेसर, टूराखार, गोदपुर व हाटकोंगेरा के 826 किसान पंजीकृत हैं और समर्थन मूल्य पर खरीदी कार्य शुरू होने के बाद से ही किसान अपनी उपज बिक्री के लिए लेकर पहुंच रहे हैं. केंद्र पर अब तक 1758 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है.

व्यापारियों द्वारा बिना लाईसेंस, क्षमता से अधिक धान रखने एवं स्टॉक पंजी संधारित नहीं करने के कारण एसडीएम कांकेर डॉ. कल्पना ध्रुव ने आज नरहरपुर तहसील के ग्राम ईमलीपारा, आंखीहर्रा और किशनपुरी के तीन व्यापारियों से 25 क्विंटल धान जब्त किया.

कांकेरः धान खरीदी का कार्य शुरू हुए एक सप्ताह ही हुआ है और बागोडार उपार्जन केंद्र पर हमालों की कमी के चलते धान खरीदी का कार्य प्रभावित हो रहा है. हमालों की कमी के चलते बागोडार उपार्जन केंद्र पर मंगलवार को धान खरीदी नहीं हो सका.

जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर ग्राम बागोडार धान खरीदी केंद्र (Bagodar Paddy Purchase Center) पर धान खरीदी का कार्य शुरू होने के बाद से ही हमालों की कमी की समस्या से जूझ रहा है. दूसरे केंद्रों से अधिक हमाली दर देने के बाद भी यहां काम पर गिनती के हमाल ही पहुंच रहे हैं. जिससे धान खरीदी का कार्य प्रभावित हो रहा है.

हमालों की कमी को देखते हुए उपार्जन केंद्र बागोडार में मंगलवार को धान खरीदी के लिए टोकन (Token for buying paddy) जारी नहीं किये गए थे. जिसके चलते केंद्र पर मंगलवार को धान खरीदी नहीं हो सकी. हमालों की कमी के कारण एक ओर खरीदी का कार्य प्रभावित हो रहा है तो दूसरी ओर खरीदी की गति पर भी इसका असर देखा जा रहा है. हमालों की संख्या नहीं बढ़ने पर धान खरीदी कार्य में देरी भी हो सकती है.

केंद्र पर हैं सिर्फ चार हमाल

खरीदी केंद्र प्रभारी शंकरलाल चक्रधारी ने बताया कि खरीदी केंद्र पर केवल चार हमाल कार्य रहे रहे हैं. जिससे धान खरीदी अधिक मात्रा होने के बाद धान के बोरों की सिलाई व स्टेग लगाने का कार्य भी हमालों के द्वारा किया जाता है. हमालों की संख्या कम होने के कारण सोमवार को खरीदी गए धान के बाेरों की सिलाई व स्टेग लगाने का कार्य आज किया गया. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष उपार्जन केंद्र पर 17 हमाल कार्य रहे थे लेकिन इस वर्ष हमाल कार्य पर नहीं आ रहे हैं और हमालों की व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है.

फरसवानी में पूरी होगी गांव में धान खरीदी केंद्र खोले जाने की मांग, प्रशासन ने किया वादा

एसडीएम ने जब्त किया 25 क्विंटल धान
उपार्जन केंद्र बागोडार, नारा, सिदेसर, टूराखार, गोदपुर व हाटकोंगेरा के 826 किसान पंजीकृत हैं और समर्थन मूल्य पर खरीदी कार्य शुरू होने के बाद से ही किसान अपनी उपज बिक्री के लिए लेकर पहुंच रहे हैं. केंद्र पर अब तक 1758 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है.

व्यापारियों द्वारा बिना लाईसेंस, क्षमता से अधिक धान रखने एवं स्टॉक पंजी संधारित नहीं करने के कारण एसडीएम कांकेर डॉ. कल्पना ध्रुव ने आज नरहरपुर तहसील के ग्राम ईमलीपारा, आंखीहर्रा और किशनपुरी के तीन व्यापारियों से 25 क्विंटल धान जब्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.